अग्निपथ स्कीम के विरोध में विपक्ष के हंगामे से विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित
सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग के समर्थन में विपक्ष के हंगामे के कारण आज बिहार विधानसभा की भोजनावकाश से पूर्व की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई।
सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग के समर्थन में विपक्ष के हंगामे के कारण आज बिहार विधानसभा की भोजनावकाश से पूर्व की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष के सदस्यों ने अपनी मांग के समर्थन में शोर-शराब शुरू कर दिया। सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने की अपील करते हुए कहा कि विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाया जा रहा मुद्दा इस सदन से संबंधित नहीं है। राज्य विधानसभा में इस पर कोई अराजकता पैदा करना अनुचित है। उन्होंने सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने का अनुरोध किया। लेकिन सदस्य नहीं माने और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
हंगामे के बीच सभाध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू किया लेकिन लगातार जारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। उन्होंने विधायक दलों के सभी नेताओं को अपने कक्ष में उनसे मिलने के लिए कहा। सदन की कार्यवाही जब 12 बजे दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने सभाध्यक्ष के कक्ष में हुई बैठक के परिणाम के बारे में जानना चाहा। उनके शोर के बीच अध्यक्ष ने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) सदस्य महबूब आलम और अन्य के कार्यस्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार रिपीट अस्वीकार कर दिया। इस बीच विपक्षी सदस्य केंद्र और राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए।
हंगामा करने वाले सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने की मांग की। सदन को अव्यवस्थित होता देख सभाध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही पूर्वाह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।