विनेश फोगाट बोलीं - 'बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने वाली लड़कियों की सुरक्षा हटी', पुलिस ने बताया झूठ
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने वाली महिला पहलवानों की सुरक्षा हटा दी है. यह आरोप उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है और साक्षी मलिक ने भी इसका समर्थन किया है. पुलिस ने दावा किया है कि सुरक्षा हटाने का कोई आदेश नहीं था और अगर देरी हुई है तो इसकी जांच की जाएगी. विनेश ने अपने ट्विटर पोस्ट में दिल्ली महिला आयोग को भी टैग किया है और कोर्ट ने पुलिस को महिला पहलवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. क्या इस सुरक्षा मुद्दे को लेकर सच्चाई सामने आएगी? क्या दिल्ली पुलिस की जांच इस मामले की गुत्थी सुलझा पाएगी? पढ़िए पूरी खबर...
Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने वाली महिला पहलवानों की सुरक्षा हटा दी है. यह दावा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया है और इसका समर्थन साक्षी मलिक ने भी किया है. उनके आरोप के अनुसार जब महिला पहलवानों को कोर्ट में गवाही देनी थी तब उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी.
कोर्ट ने जारी किया आदेश
इस मुद्दे पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि महिला पहलवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही अगले आदेश तक यह सुरक्षा बनी रहेगी. इस पर दिल्ली पुलिस ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि सुरक्षा हटाने का कोई आदेश नहीं था और यदि सुरक्षा की तैनाती में देरी हुई है तो इसकी जांच की जाएगी. विनेश और साक्षी का कहना है कि यह मुद्दा गंभीर है और उन्होंने इस मुद्दे को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए उठाया है. दरअसल, यह विवाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़ा हुआ है, जिस पर महिला पहलवानों ने लंबे समय तक प्रदर्शन किया था.
सुर्खियों में हैं विनेश फोगाट
पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद विनेश फोगाट सुर्खियों में बनी हुई हैं. 6 अगस्त को उन्होंने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में जगह बना ली थी, लेकिन 7 अगस्त को फाइनल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था. इस कारण उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था. विनेश ने इस फैसले को चुनौती देते हुए CAS में अपील की थी. अपील में उन्होंने कहा था कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए, लेकिन 14 अगस्त को उनकी अपील खारिज कर दी गई.
दिल्ली पुलिस ने दी अपनी सफाई
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोर्ट में गवाही होनी है, उनकी सुरक्षा हटा दी गई है. इसके साथ ही विनेश ने इसमें दिल्ली महिला आयोग को भी टैग किया है. इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया है कि सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं दिया गया है. अगर सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने में देरी हुई है तो इसकी जांच की जा रही है.