विधानसभा चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट! कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने दिया ये ऑफर

Vinesh Phogat: हरियाणा में अगले महीने अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस बीच राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने आज भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट अपने गृह राज्य में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं तो पार्टी उन्हें निश्चित रूप से टिकट देगी. 

JBT Desk
JBT Desk

Vinesh Phogat: पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी रहीं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट बीते दिन 17 अगस्त यानी शनिवार को भारत वापस लौटीं.  पेरिस ओलंपिक में उन्हें 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से खेल नहीं खेलने दिया गया था. शनिवार सुबह 10:30 बजे उनका विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. भारत लौटने पर उनका आईजीआई एयरपोर्ट पर फूल-मालाओं से शानदार स्वागत किया गया. इस बीच अब उनको लेकर के बड़ी खबर सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने  बुधवार को कहा कि अगर दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट अपने गृह राज्य में एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं तो पार्टी उन्हें निश्चित रूप से टिकट देगी. 

क्या बोले बाबरिया?

बाबरिया का यह बयान उन खबरों के बीच आया है जिनमें कहा गया है कि विनेश अपनी चचेरी बहन और साथी पहलवान भाजपा की बबीता फोगाट के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बाबरिया के हवाले से कहा, 'मुझे नहीं पता कि उनसे (विनेश से) हमारे किसी नेता ने संपर्क किया है या नहीं, लेकिन अगर वह चुनाव लड़ना चाहती हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे और निश्चित रूप से उन्हें शामिल करेंगे.' यह फैसला हाल ही में पेरिस में संपन्न ओलंपिक खेलों में फोगाट को गोल्ड  पदक मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित किए जाने के बाद आया है. 

फाइनल मुकाबले से होना पड़ा था डिसक्वालीफाई

विनेश फोगाट पूरे भारत के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं. वो ओलंपिक्स की रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं. दुर्भाग्यवश फाइनल मुकाबले से पूर्व उनका वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था, जिसके कारण उन्हें डिसक्वालीफाई होने पड़ा.

सिल्वर मेडल की अपील

पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ एम्बिशन में सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी. लेकिन 14 अगस्त को उनकी यह अपील रद्द कर दी गई और उन्हें सिल्वर मेडल नहीं दिया गया. इस फैसले से भारतीय फैंस काफी नाराज थे. कोर्ट तक ये मामला चला लेकिन फिर भी मेडल नहीं मिल पाया. 

calender
21 August 2024, 10:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो