Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज क्षेत्र में नए साल के दिन दो समुदायों के बीच पथराव की घटना सामने आई है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है. इस घटना के दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
पुलिस का कहना है कि यह विवाद शराब पीने के दौरान हुआ था, लेकिन स्थानीय लोग इसे महाराजगंज में हुए मूर्ति विसर्जन, रामगोपाल मिश्रा की हत्या और आगजनी की घटनाओं से जोड़कर देख रहे हैं. इन घटनाओं के बाद इलाके में पहले से ही तनाव था, जो अब और बढ़ गया है.
पथराव के दौरान दोनों समुदायों के लोग घायल हो गए हैं. घायलों में इमरान, साकरन, कालिया, गुलशन और सर्वेश कुमार शामिल हैं. इन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. कुछ को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. पथराव में सर्वेश कुमार की गाड़ी का शीशा भी टूट गया.
पुलिस ने बताया कि यह विवाद शराब के नशे में हुआ था. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर तैनाती बढ़ा दी है और स्थिति अब नियंत्रण में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. First Updated : Thursday, 02 January 2025