न्यू ईयर में नोएडा की इन जगहों पर घूमने जाएं

नोएडा देश की राजधानी दिल्ली के निकट आता है नोएडा एक ऐसा एरिया हैं जो कई सेक्टरों में बटा हुआ हैं और नोएडा में रहने वाले स्थायी लोग हर एक सेक्टर को अच्छे से जानते हैं। साथ ही नोएडा में भी कई खूबसूरत जगह हैं, जहां पर न्यू ईयर पर अपने दोस्तों या परिवार के साथ जाने की योजना बना सकते हैं।

calender

नोएडा देश की राजधानी दिल्ली के निकट आता है। नोएडा एक ऐसा एरिया हैं जो कई सेक्टरों में बटा हुआ हैं और नोएडा में रहने वाले स्थायी लोग हर एक सेक्टर को अच्छे से जानते हैं। साथ ही नोएडा में भी कई खूबसूरत जगह हैं, जहां पर न्यू ईयर पर अपने दोस्तों या परिवार के साथ जाने की योजना बना सकते हैं।

नोएडा में घूमने के लिए कई मजेदार जगह हैं, यहां माल, एडवेंचर पार्क, क्लब, म्यूजियम और कई ऐतिहासिक स्मारक भी हैं। जहां पर अपने दोस्तों के साथ घूमा जा सकता है।

वर्ल्ड ऑफ वंडर

यदि आप अपने बच्चों के साथ नोएडा घूमने जा रहे हैं, तो आपको निश्चित ही वर्ल्डस ऑफ़ वंडर एम्यूजमेंट पार्क में जरूर जाना चाहिए। यह जगह बच्चों के लिए सबसे मन पसंदीदा पिकनिक स्पॉट मानी जाता है। यह पार्क 10 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है जहां पर काफी तरह के आधुनिक झूले बच्चों लिए मौजूद हैं ।

बॉटानिक गार्डन

यदि आपको नोएडा में घूमने जाना हैं तो आप बॉटानिक गार्डन जरूर जाएं साथ ही वहां का वातावरण इतना शांत है कि आपको वहां शांति का अनुभव होगा। साथ ही इसमें अनेक प्रकार के फूल व अनेक प्रकार के पक्षी भी देखने को मिलते है। यह नोएडा का लोकप्रिय बोटानिक गार्डन है जहां लोगों को आना काफी पसंद होता है ।

स्माश

आपको नोएडा के इस स्माश में जरूर जाना चाहिए क्योंकि इस जगह पर बच्चों के लिए वे सारी चीजें मिलती है। जिनके साथ बच्चों को खेलना काफी पसंद होता है। इसमें अनेक प्रकार के गेम भी खेले जाते हैं । यह जगह बच्चों के लिए काफी अच्छी होती है । First Updated : Saturday, 31 December 2022

Topics :