Haryana Election: 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों (19, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर) को वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा हरियाणा में सिर्फ एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी लेकिन इस बीच भाजपा की तरफ से चुनाव टालने की मांग की जा रही है. हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने चुनाव आयोग को खत लिखकर चुनाव आगे बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है,'1 अक्टूबर की मतदान की तारीख से पहले और बाद में कई छुट्टियां हैं, जिस वजह से कम मतदान हो सकता है इसलिए इस तारीख को बदल दिया जाना चाहिए.'
भाजपा अध्यक्ष की तरफ से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है,'28 सितंबर को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है. 1 अक्टूबर को सोमवार होगा और उसी दिन मतदान होगा. जबकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्टी है. ऐसे में 6 दिन का लंबा वीकेंड होने की वजह से लोग छुट्टियों पर जा सकते हैं. '
भाजपा अध्यक्ष की तरफ से की गई इस मांग को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का कहना है, 'चुनाव का ऐलान हो चुका है और इसका ऐलान हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. इसका मतलब है कि वे चुनाव टालना चाहते हैं. चुनाव में वे हार स्वीकार कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग समय पर चुनाव कराए क्योंकि लोग नहीं चाहते कि सरकार एक दिन भी सत्ता में रहे.'
चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को घोषणा की थी कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को एक ही चरण में होंगे और नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे. भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस सत्तारूढ़ पार्टी से सत्ता छीनने की कोशिश कर रही है. वर्तमान हरियाणा विधानसभा, जिसमें 90 सीटें हैं, का कार्यकाल 3 नवंबर को समाप्त हो रहा है. First Updated : Saturday, 24 August 2024