उज्जैन में बारिश का सितम: महाकाल मंदिर के पास बड़ा हादसा, दुखी हुए CM मोहन

Accident Near Nahakal Mandir Ujjain: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. इसी बीच शुक्रवार की देर शाम उज्जैन में एक बड़ा हादसा हुआ. महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के पास पास एक दीवार गिर गई. इसमें वहां मौजूद 6 लोग चपेट में आ गए. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों की मदद से उनको बाहर निकाला. हालांकि, अस्पताल ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. CM मोहन यादव ने इस पर शोक जताया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Accident Near Nahakal Mandir Ujjain: उज्जैन में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने स्थित गणेश मंदिर के पास एक दीवार गिर गई. इस हादसे में वहां बैठे लगभग छह लोग मलबे में दब गए. घटना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. दबे हुए लोगों को निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला और एक अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया. घायलों का इलाज चल रहा है.

शुक्रवार की सुबह से उज्जैन में बादल छाए हुए थे. दोपहर के बाद भारी बारिश शुरू हो गई, जिससे सड़कों पर पानी भरकर तालाब जैसा नजारा बन गया. भारी बारिश के कारण ही प्राचीन उत्तर मुखी द्वार के सामने और दत्त मंदिर के पास महाराज वाडा स्कूल की एक दीवार गिर गई. बताया जा रहा है मलबे में दबने वाले ज्यादा लोग कंठी माला बेचने वाले थे.

महाकाल मंदिर समिति का बयान

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने जानकारी दी कि दीवार पुराने महाराज वाडा स्कूल की थी जो लगातार हो रही बारिश के कारण ढह गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह लोग दीवार के नीचे दब गए थे, जिन्हें बचाया गया, लेकिन उनमें से दो लोगों की मौत हो गई. कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है और तीन घायलों तथा एक मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

होली पर भी हुआ था हादसा

मार्च महीने में होली के दौरान भी महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बड़ा हादसा हुआ था. भस्म आरती के समय गुलाल उड़ाने के दौरान आग लगने से 14 पुजारी और सेवक घायल हो गए थे. इनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी.

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल के पास दीवार गिरने से हुई इस दुखद घटना में दो लोगों की मृत्यु अत्यंत ही दुखद है. मैंने घायलों को उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

calender
28 September 2024, 07:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो