वारिस पंजाब दे पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, अमृतपाल सिंह होंगे सीएम फेस

'वारिस पंजाब दे' पार्टी ने जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह को 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. यह ऐलान बैसाखी के मौके पर तलवंडी साबो में हुई एक रैली में किया गया. पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अगले डेढ़ साल तक अमृतपाल सिंह के लिए जनसमर्थन जुटाएं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह इस समय असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की गई थी और वह फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. 2023 में अमृतसर के बाहरी इलाके में एक पुलिस थाने पर हमले के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पंजाब पुलिस ने असम की एक स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें वहां से पंजाब लाने की कोशिश की.

वारिस पंजाब दे पार्टी ने किया सीएम फेस का ऐलान

‘वारिस पंजाब दे’ पार्टी ने रविवार को बैसाखी के मौके पर तलवंडी साबो में आयोजित एक बड़ी रैली में बड़ा ऐलान किया. पार्टी ने अमृतपाल सिंह को 2027 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. यह ऐलान फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अगले डेढ़ साल तक अमृतपाल सिंह के पक्ष में माहौल बनाएं और उनका प्रचार करें.

पपलप्रीत सिंह को चार दिन की रिमांड पर भेजा गया

अमृतपाल सिंह के करीबी और उनके सलाहकार माने जाने वाले पपलप्रीत सिंह को हाल ही में पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया. शुक्रवार को उन्हें अजनाला की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया. पपलप्रीत को 2023 अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें अमृतसर लाया गया है और पूछताछ की जा रही है.

जेल से रिहाई के तुरंत बाद फिर गिरफ्तारी

डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए के तहत एक साल की हिरासत पूरी करने के बाद पपलप्रीत को रिहा किया गया था, लेकिन तुरंत बाद पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि अप्रैल 2023 में 'वारिस पंजाब दे' संगठन पर की गई कार्रवाई के दौरान उन्हें अमृतसर के कथुनंगल इलाके से पकड़ा गया था. पपलप्रीत लंबे समय से अमृतपाल सिंह के रणनीतिक सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं.

राजनीति में नया मोड़

अमृतपाल सिंह को सीएम उम्मीदवार बनाने की घोषणा से पंजाब की राजनीति में नई हलचल मच गई है. एक तरफ वे जेल में हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टी उन्हें सियासी तौर पर आगे बढ़ा रही है. अब देखना यह है कि जनता इस फैसले को कैसे लेती है और आगामी चुनाव में इसका क्या असर पड़ता है.

calender
14 April 2025, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag