लंदन की सड़कों पर सादगी भरे अंदाज में दिखी ममता बनर्जी, साड़ी- चप्पल में जॉगिंग का वीडियो हुआ वायरल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी सादगी और अनुशासित जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं. वह चाहे भारत में हों या विदेश में, अपनी दिनचर्या में बदलाव नहीं करती. फिलहाल, ब्रिटेन दौरे पर गईं ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंदन के प्रसिद्ध हाइड पार्क में मॉर्निंग वॉक करती नजर आ रही हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में नजर आई. इस बार उन्होंने लंदन के मशहूर हाइड पार्क में साड़ी और चप्पल पहनकर वॉर्म-अप किया. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिसमें मुख्यमंत्री को बकिंघम पैलेस से लेकर हाइड पार्क तक घूमते और वॉर्म-अप करते देखा गया. 

बता दें कि ममता बनर्जी अपनी सादगी और अनुशासित जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं. वह चाहे भारत में हों या विदेश में, अपनी दिनचर्या में बदलाव नहीं करती. खास बात यह है कि उन्होंने अपनी पारंपरिक सफेद सूती साड़ी और हवाई चप्पल पहनी हुई थी, जो उनकी सादगी को दर्शाता है.

लंदन में भी साड़ी और चप्पल में दिखीं ममता

ममता बनर्जी ने अपने ट्रेडमार्क सफेद किनारी वाली हरी बॉर्डर की साड़ी और सफेद चप्पल पहनी थी. लंदन की ठंडी हवाओं से बचने के लिए उन्होंने एक काले रंग का कार्डिगन और शॉल भी ओढ़ रखा था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वे 'बैक-वॉकिंग' और तालियां बजाते हुए भी नजर आई.

TMC नेता ने किया वीडियो शेयर

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर TMC नेता कुणाल घोष ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री के अनुसार, आज यह केवल वॉक नहीं बल्कि वॉर्म-अप है."

स्पेन में भी दिखा था ममता बनर्जी का यही अंदाज

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी विदेश में साड़ी और चप्पल में वॉक या जॉगिंग करती नजर आई हो. 2023 में स्पेन यात्रा के दौरान भी उन्होंने मैड्रिड की सड़कों पर इसी अंदाज में एक ताजा सुबह का आनंद लिया था. उनका संदेश साफ था- "स्वस्थ रहें, फिट रहें!"

ममता बनर्जी की यात्रा का क्या है उद्देश्य

ममता बनर्जी रविवार को ब्रिटेन पहुंची थीं. इस आधिकारिक यात्रा का उद्देश्य बंगाल और ब्रिटेन के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "लंदन में कदम रखते ही हमें ऐसा महसूस हुआ कि हम कोलकाता की तरह एक ऐतिहासिक और गतिशील शहर में हैं. इसके प्रतिष्ठित स्थल और ऐतिहासिक गलियां बंगाल के मूल्यों से मेल खाती हैं."

calender
25 March 2025, 12:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो