पानी में आग लगा महिलाओं के लूटे लेते थे गहने, पुलिस ने पकड़ा तो दिखाया ठगी का डेमो
Noida News: इंटरनेट पर के चौंकाने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो नोएडा पुलिस ने जारी किया है. जिसमें पुलिस ने ठगों का एक ऐसा गैंग पकड़ा है. जो मासूम गरीब महिलाओं की परेशानियों को सुनकर उनका फायदा उठकर उनके गहने लूट लेता था. वायरल हो रहा वीडियो उत्तर-प्रदेश के नोएडा जोन के एक्सप्रेस वे थाना का है.
Noida News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरान कर देना वाला वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है. इस बीच इंटरनेट पर के ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो नोएडा पुलिस ने जारी किया है. जिसमें पुलिस ने ठगों का एक ऐसा गैंग पकड़ा है. जो मासूम गरीब महिलाओं की परेशानियों को सुनकर उनका फायदा उठाने गहने और पैसों की लूट करता था. वायरल हो रहा वीडियो उत्तर-प्रदेश के नोएडा जोन के एक्सप्रेस वे थाना का है. जिसमें पुलिस पकड़े गए आरोपियों से उनके लूट करने के तरीके के बारे में पूछताछ करती दिखाई दे रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच ये सारे आरोपी पुलिस को अपनी ठगी के तरीके के बारे में बताते हैं बल्कि कैसे महिलाओं को अपने जाल में फंसाते हैं उसका एक डेमो भी दिखाते हैं.
पानी में आग लगाकर महिलाओं को बनाते थे पागल
इस वायरल वीडियो में पुलिस द्वारा पकड़ा गया मुख्य आरोपी बताता है कि जब वो किसी महिला के घर पर जाते हैं तो वो खुद को अजमेर शरीफ का भगत बताते हैं. महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए वो साइकॉल्जी का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं कि आप के घर में एक बच्चा ऐसा है जो आपकी बात नहीं मानता है या फिर आप सभी के मुश्किल समय में साथ खड़ी होती हैं लेकिन आपके खराब दिनों में कोई आपका साथ नहीं देता है.
इस तरह महिलाओं का जीतते थे भरोसा
इस बीच आरोपी ने आगे बताया कि ऐसी बातें सुनकर ज्यादातर महिलाएं उन्हें सच में भगत समझ लेती थी. ऐसे में हम महिलाओं की घर की परेशानियों को दूर करने के लिए विज्ञान का सहारा लेते हुए पानी में आग लगाकर दिखा देते थे, जिससे उनका शक सच में बदल जाता था. आरोपी ने आगे बताया कि हम लोग पानी में आग लगाने के लिए सोडियम हाइड्रोक्साइड को अपने हाथ में लेकर कागज में डाल देता है और जब इसे पानी से मिलाते हैं तो रिएक्शन में हाइड्रोजन गैस बनती है और काफी गर्मी के चलते कागज में अचानक आग लग जाती है. इन आरोपियों ने इसका डेमो भी पुलिस के सामने करके दिखाया.
इस तरह लूटते थे गहने
इस दौरान पकड़े ठगों के गिरोह ने बताया कि इसके बाद हम सब महिलाओं को आग लगे कागज को घर के बाहर या कुछ दूर पर खड़े पेड़ के पास फेंक कर आने को कहते थे. इसके साथ ही घर की सारी कीमती चीजों को उतारकर आग के पास रखने को कहते थे ताकि उससे नजर उतारी जा सके. कुछ महिलाएं ऐसा करती थी लेकिन कुछ नहीं करती थी लेकिन जब वो ऐसा कर राख को पेड़ के पास फेंकने जाती तो ये गैंग वहां रखे गहने और पैसे लेकर फरार हो जाता था.
पुलिस ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार
इस बीच पुलिस ने मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जो जादू-टोने के जरिए घर की परेशानियों को दूर करने का हवाला देकर महिलाओं को लूटने का काम करते थे. बता दें, कि महिलाओं के साथ ठगी का ये मामला कोई पहली घटना नहीं है लेकिन इन सबसे बचने का सबसे आसान तरीका लोगों को जागरुक करना है.