‘हम भी इंसान हैं’: नबान्न अभिजान रैली के दौरान घायल पुलिसकर्मी की पत्नी की भावनात्मक अपील

27 अगस्त को पश्चिम बंगाल पुलिस के पूर्व डिवीजन साइबर सेल में कार्यरत सार्जेट देबाशीष चक्रवर्ती और उनकी पत्नी देवराती ने अपने बेटे के पांचवे जन्मदिन का समारोह आयोजित किया था, लेकिन उनकी योजना तब बदल गई जब 'पश्चिम बंग छात्र समाज' की 'नबान्न अभिजान' विरोध रैली के दौरान देबाशीष की आंख में चोट लग गई.

JBT Desk
JBT Desk

27 अगस्त को पश्चिम बंगाल पुलिस के पूर्व डिवीजन साइबर सेल में काम करने वाले सार्जेट देबाशीष चक्रवर्ती और उनकी पत्नी देवराती ने अपने बेटे के पांचवें जन्मदिन का समारोह आयोजित किया था. लेकिन उनकी योजना तब बिगड़ गई जब 'पश्चिम बंग छात्र समाज' की 'नबान्न अभिजान' विरोध रैली के दौरान देबाशीष की आंख में चोट लग गई. 

देबाशीष और उनकी टीम 11 फर्लांग गेट पर तैनात थे, लेकिन बाद में उन्हें किंग्सवे (ईडन गार्डन) से स्ट्रैंड रोड की ओर भेजा गया. यहां प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने उनके वाहनों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस दौरान, एक ईंट सीधे देबाशीष की बाईं आंख में लगी, जिससे गंभीर चोट आई. न्यूज़18 के अनुसार, वह वर्तमान में शंकर नेत्रालय में इलाज करा रहे हैं और विभाग उसकी स्थिति को देखते हुए उसे हैदराबाद भेजने पर विचार कर रहा है, क्योंकि डॉक्टरों ने उसकी दृष्टि में समस्या की चेतावनी दी है.

कोलकाता पुलिसकर्मी की पत्नी की भावनात्मक प्रतिक्रिया

देबराती ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को फोन करके अस्पताल ले जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनकी आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और विभाग उसे हैदराबाद ले जाने की योजना बना रहा है. देबराती ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी अपने परिवार के लिए जोखिम उठाते हैं और सवाल उठाया कि ऐसे मामलों में किसे दोषी ठहराया जाना चाहिए.

पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. देबाशीष के साथ-साथ कम से कम 25 पुलिस अधिकारियों और कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं. पुलिस समुदाय इस घटना से स्तब्ध है, और पुलिस अधिकारी आलोक सान्याल ने फेसबुक पर न्याय की मांग की है.

भाजपा द्वारा बांग्ला बंद का आह्वान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 28 अगस्त को कोलकाता में 12 घंटे के बांग्ला बंद का आह्वान किया है. यह बंद 'नबन्ना अभियान' के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 'क्रूर' पुलिस कार्रवाई के विरोध में किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी 9 अगस्त को कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डॉक्टर के कथित बलात्कार-हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करने के लिए 'नबन्ना' पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. कोलकाता में हिंसा और अराजकता के बाद भाजपा ने इस बंद का आह्वान किया है.

calender
30 August 2024, 06:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो