पंजाब के हर युवा को मिले रोजगार, इसी में लगे हुए हैं हम: भगवंत मान
पंजाब में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मान सरकार अब पंजाब में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लाने वाली है। जिससं पंजाब के युवाओं को रोजगार मिलगा। दिल्ली में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने CII के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में भगवंत मान ने पंजाब इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और पंजाब में रोजगार को लेकर कई वादे किये।
पंजाब में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मान सरकार अब पंजाब में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लाने वाली है। जिससं पंजाब के युवाओं को रोजगार मिलगा। दिल्ली में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने CII के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में भगवंत मान ने पंजाब इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और पंजाब में रोजगार को लेकर कई वादे किये।
इस कार्यक्रम के दौरान भगवंत मान ने कहा कि, पिछले 8 महीनों में पंजाब में बहुत विकास हुआ। अब किसी को भी NOC, CLU और Pollution के लिए दफ़्तरों में चक्कर नहीं काटने पडेंगे। जमीन रजिस्ट्री के एक दिन बाद ही अपना काम भी शुरू कर सकेंगे। G20 आएगा तो tourism बढ़ेगा, दुनिया में पंजाब का नाम होगा।
उन्होंने कहा कि, पंजाबी काफी मेहनती होते हैं। ये पूरी दुनिया में आपको मिल जाएंगे। आपको यह जानकर ख़ुशी भी होगी और हैरानी भी कि बड़े-बड़े Brands के ideas देने वाले सब पंजाबी हैं। पंजाब creativity के लिए जाना जाता है। लेकिन अब हम industries पर focus कर रहे हैं। हम infrastructure को भी ठीक करेंगे ताकि काम करने वालों को तकलीफ न हो।
सीएम मान ने कहा कि, हमारा मक़सद पंजाब में रोज़गार पैदा करना है। जिसके चलते हमने अभी Industrial Policy बनाई हैं। उसमें कुछ सुझाव भी आए हैं जिनपर अभी भी काम चल रहा है। हम Electric Vehicles भी ला रहें हैं। पंजाब के हर युवा के पास काम हो इसी में लगे हुए हैं हम।
उनका मानना है कि पंजाब में बेरोजगारी के चलते युवा नशे की लत्त में पड़ जाते है इस नशे की लत्त को सरकार जड़ से उखाड़कर फैंकना चाहती है जिसके लिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने में फिलहार सरकार लगी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें..............
पंजाब में टैक्सी ऑपरेटर्स को मिलेगी राहत! टैक्स में छूट देने पर चल रहा मंथन