'हम केवल रील बनाने वाले नहीं हैं हम...'आखिर सदन में किस पर भड़के रेल मंत्री, VIDEO

लोकसभा में पश्नकाल के दौरान रेलवे की सुरक्षा से जुड़े एक सवाल में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव गुस्से में आ गए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने 58 साल के राज में रेलवे की सुरक्षा को लेकर कई काम नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हम रील बनाने वाले लोग नहीं है हम मेहनत करने वाले लोग हैं.

JBT Desk
JBT Desk

संसद में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम लोग केवल रील वाले नहीं है काम करने वाले लोग है. रेल हादसों को लेकर विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जताते हुए वैष्णव ने कहा लोग यहां चिल्ला रहे हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए कि सत्ता में रहते हुए 58 साल में वो एक किलोमीटर भी ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) क्यों नहीं लगा पाए.

रील बना के दिखा देने वाले लोग नहीं... 'अश्विनी वैष्णव

लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऐसा है केवल रील बनाने वाले लोग नहीं हैं यहां पे. काम करने वाले लोग हैं. मेहनत करने वाले लोग हैं. रील बना के दिखा देने वाले लोग नहीं है यहां पे, चुपचाप सांथ बैठे रहो. इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि ओम बिरला हल्की सी स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं.  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आगे कहते हैं कि ये क्या तरीका है कुछ भी बीच में बोल देते हैं.

संसद में विपक्ष पर बरसे रेल मंत्री

संसद में विपक्ष पर रेल मंत्री गुस्सा होते हुए बोले कि कवच सिस्टम को कांग्रेस के राज में फेल घोषित कर दिया गया था. जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका संज्ञान लिया और इस पर काम चालू किया गया. 2019 में इसको सुरक्षा का मानकों पर खरा उतरने के बाद और कई ट्रायल हुए. अब 3000 किमी. के रेलवे ट्रैक पर इसे लगाने का काम किया जा रहा है.

लोकसभा में बोलते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'लोको पायलटों के औसत कामकाज और आराम का समय 2005 में बने एक नियम से तय होता है. 2016 में नियमों में संशोधन किया गया और लोको पायलटों को अधिक सुविधाएं दी गईं. सभी रनिंग रूम - 558 को हवाई बनाया गया -कंडीशंड. लोको कैब बहुत ज्यादा कंपन करती हैं, गर्म होती हैं और इसलिए 7,000 से ज्यादा लोको कैब वातानुकूलित हैं। यह उन लोगों के समय में शून्य था जो आज रील बनाकर सहानुभूति दिखाते हैं.'

 

calender
01 August 2024, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो