हम आपकी नाक पर रखकर सत्ता में आएंगे...'उद्धव ठाकरे का फडणवीस पर तीखा वार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के चीफ उध्दव ठाकरे उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर तीखा वार किया है. उद्धव ठाकरे ने बुधवार को फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा अब तुम रहोगे या मैं. ठाकरे की इस चेतवानी के बाद महाराष्ट्र की राजीनीति में और तेज उबाल आ चुका है.
महाराष्ट्र में जैसे- जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे- वैसे सियासी दल की जुबानी जंग तेज होती चली जा रही है. चुनावों को देखते हुए राज्य में इंडिया गठबंधन और NDA दोनों अपने -अपने कंधे मजबूत करती हुई नजर आ रही है. राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना के चीफ उध्दव ठाकरे उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर तीखा वार किया है. उद्धव ठाकरे ने बुधवार को फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा अब तुम रहोगे या मैं. ठाकरे की इस चेतवानी के बाद महाराष्ट्र की राजीनीति में और तेज उबाल आ चुका है.
मुझे मेरा नाम शिवसेना चाहिए: उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि आप मेरा सब कुछ छीन लो लेकिन हम आपकी नाक पर रखकर सत्ता में आएंगे. आगे कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि अपना चुनाव चिन्ह का केस सर्वोच्च न्यायलय में चल रहा है. मुझे मेरा ‘शिवसेना’ नाम चाहिए, जब तक यह नहीं मिलता, आप सब लोग नए चुनाव चिह्न ‘मशाल’ का घर-घर प्रचार कीजिए.
उद्धव ठाकरे
— Dinesh Mourya (@dineshmourya4) July 31, 2024
अनिल देशमुख ने बताया की कैसे मुझे और आदित्य को जेल में डालने की साजिश फडणवीस ने रचा था.. सबकुछ सहन करके मैं जिद के साथ खड़ा हूं.. या तो तुम रहोगे या फिर मैं रहूंगा#UddhavThackeray #ShivSena #DevendraFadnavis pic.twitter.com/TnsipRqxym
शिवसेना UBT उध्दव ठाकरे ने भगवत गीत के साथ तुलना कर जैसे अर्जुन युद्ध के मैदान में अपने रिश्तेदारों का सामना करता है,वैसे ही वह भी विपत्तियों का सामना करने के लिए तैयार है. ठाकरे ने कहा "कल तक जो लोग मेरे साथ थे, वे आज मेरे घर की ओर चल रहे हैं.
अडाणी मेरा लाडला यही इनका मंत्र है
उद्धव ठाकरे ने अडाणी समूह पर कड़ा प्रहार करते हुए घोषणा की है कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट को रद्द कर देगी, जिसे वर्तमान सरकार ने अडाणी समूह को सौंपा है. ठाकरे ने कहा, 'हम मुंबईकर हैं, अगर हम अपनी मुंबई नहीं बचाएंगे तो क्या ये व्यापारी बचाएंगे? अडाणी मेरा लाडला यही इनका मंत्र है.'
उन्होंने आगे कहा कि यह लड़ाई सिर्फ शिवसेना के अस्तित्व की नहीं बल्कि मुंबई के अस्तित्व की भी है. ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार के लिए मुंबई आने की चुनौती देते हुए कहा, 'मोदी जी, चुनाव प्रचार के लिए मुंबई आओ... आपकी बची हुई गर्मी भी निकाल देंगे'. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें (पीएम मोदी) हाथ में भीख का कटोरा लेकर ही हमारे सामने आना होगा.