पंजाब में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की ओर से ये अहम फैसला लिया गया कि अब वहां मास्क लगाना जरूरी हैं। हालांकि सरकार ने मास्क नही पहनने पर किसी तरह का फाइन नही लगाया हैं।
कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार की ओर से ये अहम फैसला लिया गया कि अब वहां मास्क लगाना जरूरी हैं। हालांकि सरकार ने मास्क नही पहनने पर किसी तरह का फाइन नही लगाया हैं।
बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से जारी बयान में ये जानकारी दी गई कि लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाना बेहद जरूरी हैं। इसके अलावा ऑफिस और क्लासरूम में भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं।
पंजाब में कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है। बुधवार को कोरोना वायरस के 30 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है। देशभर में कोरोना तेजी से आगे बढ़ रहा हैं । अभी ताजा मामला आईआईटी, चेन्नई का है, जहां पर 12 स्टूडेंट्स कोविड-पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के इसी खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने भी मास्क लगाना जरूरी कर दिया है।