score Card

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट, तेज बारिश से गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर मौसम अपडेट: शुक्रवार शाम राजधानी और आसपास के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी मौसम के बदलाव की खबरें सामने आई हैं.

तेज धूप और उमस से लोग परेशान

दिन में राजधानी में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक था. हालांकि, शाम होते-होते मौसम में बदलाव आया और हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को राहत दी.

 विभाग की संभावना सटीक साबित

मौसम विभाग ने पहले ही शाम के समय बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई थी, जो बिल्कुल सटीक साबित हुई. विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा. दिन भर में आर्द्रता का स्तर 35% से 57% के बीच दर्ज किया गया.

शनिवार के पूर्वानुमान की बात करें तो IMD ने बताया है कि दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम के समय गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो कुछ समय के लिए 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. शनिवार को अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शुक्रवार शाम चार बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 219 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

Topics

calender
18 April 2025, 10:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag