score Card

लू और भीषण गर्मी से राहत, दिल्ली-नोएडा में चल रही धूल भरी आंधी

गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को गुरुवार शाम को कुछ राहत मिली, जब मौसम अचानक बदल गया. राजधानी के विभिन्न इलाकों में धूल भरी आंधी चली और मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जारी किया था. नोएडा और गाजियाबाद में भी आंधी-तूफान की सूचना मिली है, जिसके कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्लीवासियों को गर्मी और लू के झेलने के बाद गुरुवार शाम को मौसम ने अचानक राहत दी. राजधानी के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं, खासकर पश्चिमी दिल्ली में. मौसम विभाग ने पहले से ही दिल्ली में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था, जो सही साबित हुआ. 

हल्की बारिश और आंधी का अनुमान

गुरुवार और शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने हल्की बारिश और आंधी का अनुमान लगाया था, जिसका कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया गया है. दिन में तेज धूप के बाद शाम होते ही मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया. 

गाजियाबाद में भी आंधी-तूफान 

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से 5.9 डिग्री अधिक था. वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी आंधी-तूफान देखने को मिला. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. 

मौसम विभाग के अनुसार, आंधी और बारिश से गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है. शुक्रवार को भी मौसम का यही रुख बने रहने की संभावना है.

calender
10 April 2025, 05:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag