लू और भीषण गर्मी से राहत, दिल्ली-नोएडा में चल रही धूल भरी आंधी
गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को गुरुवार शाम को कुछ राहत मिली, जब मौसम अचानक बदल गया. राजधानी के विभिन्न इलाकों में धूल भरी आंधी चली और मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जारी किया था. नोएडा और गाजियाबाद में भी आंधी-तूफान की सूचना मिली है, जिसके कारण तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है.

दिल्लीवासियों को गर्मी और लू के झेलने के बाद गुरुवार शाम को मौसम ने अचानक राहत दी. राजधानी के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं, खासकर पश्चिमी दिल्ली में. मौसम विभाग ने पहले से ही दिल्ली में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था, जो सही साबित हुआ.
हल्की बारिश और आंधी का अनुमान
गुरुवार और शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने हल्की बारिश और आंधी का अनुमान लगाया था, जिसका कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया गया है. दिन में तेज धूप के बाद शाम होते ही मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया.
#WATCH | Weather suddenly turns pleasant in Delhi, bringing respite from the heat. Visuals near Patiala House Court. pic.twitter.com/Ti9CyFG7Dx
— ANI (@ANI) April 10, 2025
गाजियाबाद में भी आंधी-तूफान
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से 5.9 डिग्री अधिक था. वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी आंधी-तूफान देखने को मिला. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली.
मौसम विभाग के अनुसार, आंधी और बारिश से गर्मी में थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है. शुक्रवार को भी मौसम का यही रुख बने रहने की संभावना है.


