Weather Update: यूपी में बढ़ता जा रहा गर्मी का सिलसिला, इन 13 जिलों में हॉट डे का अलर्ट

Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. तेज धूप और लू के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जिलों में तापमान 40℃ के पार पहुंच चुका है, जिससे हालात और अधिक गंभीर हो गए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में 'हॉट डे' अलर्ट जारी किया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. तेज धूप और लू के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश के 13 जिलों में हॉट डे की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. वहीं, हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे गर्मी और अधिक महसूस होगी. 

झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 40℃ के पार पहुंच चुका है. इसके अलावा, कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान भी 20℃ से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

इन जिलों में जारी हुआ हॉट डे अलर्ट

मौसम विभाग ने फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कानपुर नगर और रायबरेली में हॉट डे का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में दिन के समय भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.

जारी रहेगा गर्मी का असर

शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. खासतौर पर पूर्वी यूपी के दक्षिणी हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई गई है. 29 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ मौसम साफ रहेगा. वहीं, 30 मार्च, 31 मार्च और 1 अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.

calender
27 March 2025, 07:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो