उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में बदलेगा मौसम, इन पांच जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश-बर्फबारी होने की आशंका जताई है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

Uttarakhand Weather Update Today: उत्तर भारत में बीते कुछ दिन लोगों को ठंड से राहत मिली है। दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इस वजह से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। लेकिन बता दें कि अब एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में बारिश-बर्फबारी होने की आशंका जताई है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में अगले 24 घंटे तक बारिश-बर्फबारी के आसार

आपको बता दें कि तीन-चार दिन की राहत के बाद राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं राज्य के बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

राजधानी में साफ रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो, राजधानी देहरादून (Dehradun) में अगले 24 घंटे को दौरान मौसम साफ रहेगा। वहीं हरिद्वार, उधमसिंह नगर जैसे कुछ इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस बीच यहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री बने रहने की आशंका है।

मसूरी में बारिश से बढ़ी ठंड

पहाड़ों की रानी कही जानी वाली मसूरी (Mussoorie) में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और यहां दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। इससे एक बार फिर तापमान गिरने से ठंड में इजाफा हो गया। बता दें कि मसूरी में अधिकतम तापमान गिरकर आठ डिग्री तक पहुंच गया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से हल्की गर्मी के चलते लोगों ने गर्म कपड़े भी पैक कर दिए थे। लेकिन अब पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इससे मैदानी इलाकों में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है।

calender
11 February 2023, 10:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो