‘सलमान खान’ बनने चला, अब पहुंच गया हवालात! बीच सड़क पर रील बनाने के चक्कर में गिरफ्तार

लखनऊ के ठाकुरगंज में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में युवक ने सड़क जाम कर रील बनाई, जिसके चलते पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. जांच के दौरान युवक के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर मिली, जिससे मामला और गंभीर हो गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई.

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत एक युवक को भारी पड़ गई. खुद को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जैसा दिखाने और रील बनाने की कोशिश में उसने सड़क पर जाम लगा दिया. ये मामला तब गंभीर हो गया जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. उसके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुई, जिससे ये मामला और संवेदनशील हो गया.

सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने के लिए युवक भीड़ इकट्ठा कर बिना अनुमति के वीडियो शूट कर रहा था. इससे ना केवल सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ, बल्कि राहगीरों को भी काफी परेशानी हुई. पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

कैसे पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी 'सलमान खान'

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान आजम अली अंसारी के रूप में हुई है. वो लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित ग्लोब कैफे के सामने सड़क पर रील बना रहा था. इस दौरान उसने ना केवल सड़क जाम किया बल्कि वहां मौजूद लोगों से भी बहस करने लगा. राहगीरों की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया.

लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ वीडियो शूट

जांच के दौरान पुलिस को युवक के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी मिली. इसे देखते हुए पुलिस ने मामला और गंभीर मानते हुए तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी पश्चिम जोन, विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क जाम कर रिवाल्वर के साथ रील बनाना एक गंभीर अपराध है. इससे कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी. इसलिए हमने तत्काल कार्रवाई की.

सोशल मीडिया पर फेमस होने का बढ़ता जुनून

आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में कई युवक नियमों को ताक पर रखकर वीडियो बनाने लगते हैं. बिना अनुमति सार्वजनिक स्थलों पर शूटिंग करना, भीड़ जमा करना और ट्रैफिक बाधित करना कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है. पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. युवक से पूछताछ की जा रही है कि उसने लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ वीडियो बनाने की योजना क्यों बनाई थी. इसके अलावा, ये भी जांच की जा रही है कि उसके इस हरकत में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

calender
02 April 2025, 07:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag