West Bengal: पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में ED ने बुधवार को कोलकाता स्थित एजेंसी के कार्यालय में तृलमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी से करीब 9 घंटे की पूछताछ की. बनर्जी सुबह करीब 11 बजे कोलकाता में ED के कार्यालय पहुंचे तथा साढ़े 8 बजे के बाद निकले.
ED द्वारा पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक आज होने वाली थी इसलिए मुझे ED द्वारा आज समन किया गया. मैं समिति का सदस्य हूं, आज सुबह 11:30 मुझे बुलाया गया, इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा यह सब देख कर मुझे रोकने का प्रयास ED के माध्यम से कर रही है. मैं इसका फैसला जनता के ऊपर छोड़ता हूं.
ED द्वारा पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, मैं सबका धन्यवाद करता हूं और मैं खुश हूं कि आज वह बैठक (INDIA गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक) हुई. आने वाले दिन में यह लड़ाई जारी रहे इसकी आशा है. जो समिती बनी है उसमें से नोटिस सिर्फ तृणमूल पार्टी से मुझे आया, इससे पता चलता है कि उस गठबंधन को सकार करने में तृणमूल कांग्रेस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. मुझे आज जान बूझकर समन किया गया. मैं ED के सामने पेश हुआ और उनके प्रश्नों के उत्तर दिए.
ED द्वारा पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, "मैंने बार-बार कहा है कि वे अपना और मेरा दोनों का वक्त बर्बाद कर रहे हैं. एजेंसी के अधिकारियों की भी ग़लती नहीं है वे अपनी ड्युटी कर रहे हैं. 9-10 घंटे की पूछताछ के बाद भी शून्य निष्कर्ष निकला होगा, पहले जितनी बार भी पूछताछ के लिए बुलाया गया उसका भी यही निष्कर्ष रहा है. जो राजनीतिक रूप से नहीं लड़ पाते वे इस तरह से एजेंसी का दुरुपयोग करते हैं. जितनी बार हमें परेशान किया जाएगा जनता तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देगी.
First Updated : Wednesday, 13 September 2023