West Bengal By Election: बंगाल में ममता दीदी ने कर दिया खेल! क्लीन स्वीप की ओर TMC

West Bengal By Election Result 2024: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का जलवा बरकरार है. पार्टी बीजेपी के गढ़ वाली सीट समेत सभी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी को उपचुनाव में झटका लगता दिख रहा है.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

West Bengal By Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है, और कई राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजे भी सामने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) एक बार फिर सभी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. पश्चिम बंगाल में 2 रिजर्व सीटों और 4 अन्य सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिनकी मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. इसमें सिताई सीट (एससी के लिए रिजर्व) और मदारीहाट सीट (एसटी के लिए रिजर्व) शामिल हैं. इसके अलावा मेदिनीपुर, नैहाटी, हरोआ और तालडांगरा सीटों पर भी उपचुनाव हुए थे.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना क्षेत्र के नैहाटी विधानसभा सीट और बांकुरा के तालडांगरा सीट पर तृणमूल कांग्रेस शुरुआत से ही आगे चल रही है. हरोआ सीट पर भी टीएमसी की बढ़त बनी हुई है. इन सीटों को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, खासकर दक्षिण बंगाल की सीटें, जबकि मदारीहाट सीट उत्तर बंगाल में स्थित है और बीजेपी का गढ़ मानी जाती है.

क्लीन स्वीप की ओर TMC

इस उपचुनाव में टीएमसी के अलावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), सीपीएम (वाम मोर्चा) और कांग्रेस भी चुनावी मैदान में हैं. ये दोनों पार्टियां साल 2021 के बाद पहली बार अलग-अलग मैदान में उतरी हैं.

किस सीट पर क्या स्थिति है?

सिताई सीट (एससी के लिए रिजर्व): टीएमसी की संगीता रॉय बीजेपी के दीपक कुमार रे को 1,30,636 वोटों से आगे हैं.
मदारीहाट सीट (एसटी के लिए रिजर्व): टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो 28,206 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के राहुल लोहार को 50,602 वोट मिले हैं. यह सीट 2021 में बीजेपी ने जीती थी.
नैहाटी सीट: टीएमसी के सनत डे बीजेपी के रूपक मित्रा को 49,193 वोटों के मुकाबले 40,663 वोट प्राप्त कर बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं.
हरोआ सीट: टीएमसी के एसके रबीउल इस्लाम 1,25,958 वोटों के साथ आगे हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के पियारुल इस्लाम 1,03,144 वोटों से पीछे हैं.
मेदिनीपुर सीट: टीएमसी के सुजॉय हाजरा 32,777 वोटों के साथ बीजेपी के सुभाजीत रॉय (बंटी) से 11,398 वोटों के अंतर से आगे हैं.
तालडांगरा सीट: टीएमसी की फल्गुनी सिंघाबाबू 17,280 वोटों के साथ आगे हैं, जो बीजेपी की अनन्या रॉय चक्रवर्ती से 6,324 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.

calender
23 November 2024, 12:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो