West Bengal: लड़कियों की यह पसंदीदा चीज खाकर आधा गांव पड़ा बीमार

पश्चिम बंगाल के हुगली में लोगों को गोलगप्पे खाने महंगे पड़ रहे है। बता दें कि लड़कियों की फेवरेट चीज कही जाने वाली पानी पूरी(Panipuri) खाकर आधा गांव बीमारी का शिकार हो गया है।

पश्चिम बंगाल के हुगली में लोगों को गोलगप्पे खाने महंगे पड़ रहे है। बता दें कि लड़कियों की फेवरेट चीज कही जाने वाली पानी पूरी (Panipuri) खाकर आधा गांव बीमारी का शिकार हो गया है।

दरअसल, हुगली के पोलवा-सुगंधा ग्राम पंचायत के दोगाछिया गांव में गोलगप्पे खाने से करीब 100 से भी ज्यादा लोग बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि गोलगप्पे खाने के बाद लोगों को पेट में दर्द, उल्टी जैसी समस्या आई जिसके चलते उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हालांकि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इसको देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर लोगों को दवाईयां बांट रही है। साथ ही बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द अस्पतालों में भर्ती कराने की व्यवस्था की गई है।

पश्चिम बंगाल में गोलगप्पे खाने से बीमार होने की ये घटना काफी चिंताजनक है। लेकिन स्वास्थय विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हुए है।

calender
12 August 2022, 12:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो