West Bengal Violence: Waqf तो बहाना.. मकसद Supreme Court के आदेश की धज्जिंया उड़ाना?
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, खासकर मुर्शिदाबाद जिले में. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कानून को लागू नहीं होने देने की धमकी दे रही हैं लेकिन इसके बावजूद विरोध जारी है. हिंसा में बीएसएफ की तैनाती की गई लेकिन स्थिति काबू से बाहर होती जा रही है. अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह हिंसा वक्फ कानून के विरोध से कहीं अधिक कुछ है.
West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में हिंसा की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है. राज्य में लगातार आगजनी और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसमें हिंदू समुदाय को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है. हाल ही में, केंद्र सरकार ने वक्फ कानून पारित किया, जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल चुकी है और यह अब देशभर में लागू हो चुका है. लेकिन बंगाल में इस कानून के खिलाफ विरोध बढ़ता ही जा रहा है, खासकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में, जो साफ तौर पर कह रही हैं कि वह इस कानून को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी. इसके बाद, बंगाल में हिंसा की घटनाओं ने एक गंभीर मोड़ लिया, खासकर मुर्शिदाबाद जिले में, जहां बीएसएफ को तैनात करना पड़ा. इन घटनाओं में कई लोग घायल हो गए और कुछ की मौत भी हो गई. ममता बनर्जी की अपील के बावजूद, हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. "क्या यह हिंसा सिर्फ वक्फ कानून का विरोध है, या इसके पीछे कुछ और भी है?" यह सवाल सबके मन में उठ रहा है.