हरियाणा में जो नुकसान हुआ वो..., महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट से पहले क्या बोल गए नाना पटोले

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो गई हैं. 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे. नाना पटोले ने दावा किया कि महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनेगी. हरियाणा में जो नुकसान हुआ वो महाराष्ट्र में ना हो, इसी कारण से काउंटिंग के समय हर बूथ पर हमारी कड़ी नजर रहेगी.

calender

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी हैं और अब सभी की नजरें 23 नवंबर को आने वाले नतीजों पर हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एमवीए की सरकार बनने का भरोसा जताया है. 

"महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी"- नाना पटोले

नाना पटोले ने कहा कि कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, "हरियाणा में जो नुकसान हुआ, वैसा महाराष्ट्र में ना हो, इसी कारण से काउंटिंग के समय हर बूथ पर हमारी पैनी नजर रहेगी. सभी को मुंबई में ही रखेगें और हम लोग रिजल्ट आने के बाद सरकार बनाने का दावा करेगें."

देवेंद्र फडणवीस के दावे पर प्रतिक्रिया

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के जीत के दावे पर कटाक्ष करते हुए नाना पटोले ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस को हवा में रहने दो. युवा और महिलाएं, जो महंगाई से त्रस्त हैं, हमें वोट कर रही हैं. लाडली बहना’ योजना भी महंगाई के कारण जनता को राहत नहीं दे सकी."

सीएम पद पर क्या बोले नाना पटोले?

एमवीए की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गए सवाल पर पटोले ने कहा, "इस पर अभी कुछ नहीं कहूंगा. यदि सरकार बनती है तो तीनों पार्टियां (कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना-उद्धव गुट) इसमें भाग लेंगी." हालांकि, पहले उन्होंने बयान दिया था कि एमवीए की सरकार बनने पर सीएम कांग्रेस का होगा. 

बीजेपी पर गंभीर आरोप

बीजेपी पर निशाना साधते हुए नाना पटोले ने कहा, "बीजेपी दारू और पैसे के दम पर जीतने की कोशिश कर रही है. यह लोग हर चीज को 'जिहाद' कहते हैं, तो इस बार 'नोट जिहाद' और 'वोट जिहाद' था. तो बीजेपी नेता विनोद तावड़े और वानखेड़े नोट जिहाद और वोट जिहाद कर रहे थे."
  First Updated : Thursday, 21 November 2024