FIR lodged against CISF lady Constable: बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ गुरुवार 6 जून को दोपहर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी का एक मामला सामने आया था. इस मामले में कंगना को CISF की एक महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ ने मार दिया था. जिसके बाद इस मामले सियासी बयान बाजी तेज हो गई है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला कांस्टेबल को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, हालांकि कांस्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा 321 और 341 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस बीच आइए इस वीडियो में जानते हैं कि कंगना का थप्पड़ पड़ने पर क्या बोली कांग्रेस की महिला सांसद?