रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में लोकसभा उपचुनाव की नतीजे गुरुवार आ चुके है। इस उपचुनाव में भारतीय जानता पार्टी में इतिहास रच दिया है। रामपुर में भाजपा ने सपा को पछाड़कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। पहली बार कमल खिल गया है। आजम खान का गढ़ कहे जाने वाले रामपुर पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के पत्याशी आसिम राजा व भारतीय जानता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने जीत हासिल कर कमल खिला दिया है।
रामपुर सदर विधानसभा चुनाव में अपनी पराजय से नाराज सपा प्रत्याशी ने अपनी हार के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने हुए कहा 'मेरी हार खाकी वर्दी वालों को मुबारक हो'
बता दें कि. आकाश सक्सेना को 80964 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 47262 वोट मिले हैं।आकाश सक्सेना ने 33,702 वोट से जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि बीते दिनों रामपुर सीट पर सबसे कम 33.94 फीसदी मतदान हुआ था। वही आसिम रजा ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ढ़ाई लाख वोट लोगों को वोट नहीं देने दिया।उनका आरोप है कि रामपुर में चुनाव ही नहीं होने दिया गया है। अपनी हार से आसिम रज़ा सदमे में हैं। उन्हें अपनी हार पर यकीन नहीं हो रहा है।
इसे भी पढ़े.......
Rampur By- Election Results: BJP ने रचा इतिहास, पहली बार खिला कमल, आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की First Updated : Friday, 09 December 2022