score Card

केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी, दूल्हा भी आईआईटी ग्रेजुएट और स्टार्टअप फाउंडर

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने संभव जैन के साथ विवाह रचाया है. दोनों की पहली मुलाकात आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई के दौरान हुई थी. इनका विवाह समारोह लुटियंस दिल्ली के वीवीआईपी क्षेत्र में बेहद खास और निजी माहौल में आयोजित किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी हाल ही में दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस में संपन्न हुई. यह वही स्थान है जो दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास हुआ करता था. शादी समारोह में परिवार के करीबी और कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी रही.

संभव जैन पेशे से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट

हर्षिता के जीवनसाथी बने संभव जैन पेशे से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं और एक निजी कंपनी में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा आईआईटी दिल्ली से पूरी की है और पहले मशहूर अमेरिकी निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन में कार्य कर चुके हैं. वर्तमान में वे अपनी खुद की कंपनी Intract चला रहे हैं, जिसे उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया था.

केवल व्यक्तिगत ही नहीं, प्रोफेशनल स्तर पर भी हर्षिता और संभव एक-दूसरे के सहयोगी हैं. दोनों ने मिलकर बेसिल हेल्थ नाम का एक वेलनेस-टेक स्टार्टअप शुरू किया है. यह प्लेटफॉर्म हेल्दी फूड और वेलनेस से जुड़ी जानकारियां मुहैया कराता है. इस स्टार्टअप के जरिए दोनों हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं.

हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया

हर्षिता ने भी केमिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है और वह खुद एक सफल उद्यमी हैं. शादी से पहले दोनों की सगाई दिल्ली के पांच सितारा होटल शांगरी-ला इरोज में हुई थी. शादी के बाद अब चर्चा है कि 20 अप्रैल, रविवार को दिल्ली में एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा.

हर्षिता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल की बड़ी संतान

हर्षिता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल की बड़ी संतान हैं. उनके छोटे बेटे पुलकित भी फिलहाल आईआईटी दिल्ली में ही पढ़ाई कर रहे हैं. अब केजरीवाल परिवार में संभव जैन भी शामिल हो गए हैं, जिनका प्रोफेशनल और शैक्षणिक सफर काफ़ी प्रेरणादायक रहा है. 

calender
19 April 2025, 04:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag