BJP नेताओं को बंद कमरे में अमित शाह ने क्या दिए थे निर्देश, उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा खुलासा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार, 29 सितंबर को कहा कि एक बंद कमरे में हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को विपक्षी पार्टी में सेंध लगाने और उन्हें (ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) नेता शरद पवार को निशाना बनाने का निर्देश दिया गया. ठाकरे ने कहा कि उनका राजनीतिक भविष्य जनता तय करेगी, न कि भाजपा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा नेताओं को एक बैठक में कहा कि उन्हें ठाकरे और शरद पवार को राजनीतिक रूप से कमजोर करना है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार, 29 सितंबर को कहा कि एक बंद कमरे में हुई बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को विपक्षी पार्टी में सेंध लगाने और उन्हें (ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) नेता शरद पवार को निशाना बनाने का निर्देश दिया गया.

ठाकरे ने कहा कि उनका राजनीतिक भविष्य जनता तय करेगी, न कि भाजपा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा नेताओं को एक बैठक में कहा कि उन्हें ठाकरे और शरद पवार को राजनीतिक रूप से कमजोर करना है.

उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा खुलासा

पूर्वी महाराष्ट्र के रामटेक में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण के बाद ठाकरे ने कहा, "नागपुर में अमित शाह ने भाजपा नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की थी, जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों में फूट डालने की बात की. अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो उन्हें यह बात सबके सामने करनी चाहिए."

ठाकरे ने शाह पर लगाया आरोप

ठाकरे ने आरोप लगाया कि शाह क्यों चाहते हैं कि वे और शरद पवार राजनीतिक रूप से खत्म हो जाएं, ताकि भाजपा महाराष्ट्र को लूट सके. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में शिवसेना के साथ अपना तीन दशक पुराना गठबंधन तोड़ दिया, फिर भी शिवसेना ने 63 सीटें जीतने में सफलता पाई.

भाजपा के इरादों पर भी उठाया सवाल

आगे उन्होंने भाजपा के इरादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भाजपा के "हिंदुत्व" से सहमत हैं, जिसमें अन्य दलों को तोड़ना शामिल है. ठाकरे ने कहा, "आगामी चुनाव सत्ता के लिए नहीं, बल्कि महाराष्ट्र को लूट से बचाने के लिए महत्वपूर्ण हैं." उन्होंने लोगों से महा विकास आघाड़ी को जीत दिलाने की अपील की। कांग्रेस और राकांपा (शरद पवार) के नेता भी उनके साथ मंच पर थे.

calender
30 September 2024, 07:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो