गर्ल्स हॉस्टल में ये क्या हो रहा है, आखिर छात्राएं क्यों कर रही विरोध प्रदर्शन?, जानें वजह

लड़कियों के आरोपों के बाद कॉलेज के पांच मेस कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. छात्राओं को एनएसयूआई और एबीवीपी का भी साथ मिल गया है, जिसकी वजह से विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हैदराबाद के एक गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा लगाकर रिकॉर्डिंग करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर हॉस्टल की लड़कियों में काफी गुस्सा है. वह लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. जानकारी के अनुसार, मामला सीएमआर इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल का है. गुस्साई छात्राओं ने बुधवार को "हमें न्याय चाहिए" के नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 

लड़कियों का आरोप है कि हॉस्टल में खाना बनाने वाले कर्मचारियों ने बाथरूम में अपने मोबाइल से उनके वीडियो बनाए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मेडचल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस ने कुछ संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है. उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस घटना से हॉस्टल में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

गर्ल्स हॉस्टल में ये हो क्या रहा है?

पुलिस इस मामले में अब तक 10 मोबाइल फोन जब्त कर चुकी है. लेकिन इस तरह का कोई भी वीडियो नहीं मिला है. छात्राओं के मन में नहाते हुए वीडियो बनाए जाने का डर बैठ गया है. जिसकी वजह से वह विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. लड़कियों के आरोपों के बाद कॉलेज के पांच मेस कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. छात्राओं को एनएसयूआई और एबीवीपी का भी साथ मिल गया है, जिसकी वजह से विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है. 

पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था

हाल ही में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एसआर गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्राओं ने भी हॉस्टल में स्पाई कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद लड़कियोंने विरोध प्रदर्शन किया था। छात्रों ने माइनिंग मंत्री के रविंद्र को इस घटना के बारे में बताया था. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के निर्देश पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ कॉलेज पहुंचे थे और फिर मामले पर एक्शन लिया गया था.

calender
02 January 2025, 12:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो