Hindenburg Research क्या है, जो ढूंढ निकालता है कंपनियों के 'डार्क सीक्रेट'

हाल ही में हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की है, आरोप लगाया है कि SEBI चेयरपर्सन के पास अडानी ग्रुप की एक कंपनी हिस्सेदारी हैं.  उन पर घोटाले में शामिल होने का भी आरोप है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी वजह से सेबी ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के खिलाफ 18 महीने में भी कार्रवाई नहीं की है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

हाल ही में हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की है, आरोप लगाया है कि SEBI चेयरपर्सन के पास अडानी ग्रुप की एक कंपनी हिस्सेदारी हैं.  उन पर घोटाले में शामिल होने का भी आरोप है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी वजह से सेबी ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के खिलाफ 18 महीने में भी कार्रवाई नहीं की है.

अब सेबी चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति ने उन पर लगे तमाम आरोपों को खारिज करते हुए सफाई दे दी है. अडानी ग्रुप की तरफ से भी सफाई जारी की जा चुकी है, लेकिन एक बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर हिंडनबर्ग चीज क्या है और इसने ये अजीब सा नाम क्यों रखा है.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो