ये क्या! 6 महीने से खड़ी ट्रक का कटा 10 लाख का चलान, पीड़ित ने लिखा भरतपुर DM को पत्र

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक ट्रक मालिक को राजस्थान के खनन माफियाओं ने 10 लाख रुपये का चूना लगा दिया. कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव में खड़े ट्रक का नंबर इस्तेमाल कर माफियाओं ने भरतपुर में चालान काटवा दिया. जब ट्रक मालिक एआरटीओ ऑफिस में फिटनेस कराने गया, तो उसे चालान का पता चला, जिससे वह हैरान रह गया.

JBT Desk
JBT Desk

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक ट्रक मालिक को राजस्थान के खनन माफियाओं ने 10 लाख रुपये का चूना लगा दिया. कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव में खड़े ट्रक का नंबर इस्तेमाल कर माफियाओं ने भरतपुर में चालान काटवा दिया. जब ट्रक मालिक एआरटीओ ऑफिस में फिटनेस कराने गया, तो उसे चालान का पता चला, जिससे वह हैरान रह गया.

ट्रक मालिक ने बताया कि वह कबरई में पत्थर ढोने का काम करता है. उसका ट्रक पिछले 6 महीने से खड़ा है और कभी जिले से बाहर नहीं गया. जब उसे बताया गया कि राजस्थान में उसके ट्रक का 10 लाख रुपये का चालान हुआ है, तो वह चकित रह गया. 

उसके नाम पर कई चालान कटे

जांच में पता चला कि भरतपुर में नागल पहाड़ी इलाके में उसके नाम पर कई चालान कटे हैं और खनन रॉयल्टी भी जारी की गई है. हाल ही में, 3 सितंबर को ट्रक के नाम पर खनन रॉयल्टी भी जारी की गई थी. 

मालिक ने लिखित शिकायत दी

एआरटीओ महोबा, दयाशंकर ने बताया कि ट्रक मालिक ने इस मामले में लिखित शिकायत दी है, जिसे गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच शुरू की गई है.

calender
27 September 2024, 06:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो