UP Politics: लोकसभा चुनाव में क्या है JDU की रणनीति? INDIA गठबंधन पर चर्चा हुई तेज!
UP Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी में साल 2024 में चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी. मगर इस बीच इस मुद्दे पर विराम लगा हुआ है.
हाइलाइट
- जेडीयू पार्टी यूपी में एक सीट पर 2024 में अपना किस्मत आजमा सकती है.
- जेडीयू इंडिया गठबंधन से धनंजय सिंह के लिए एक सीट की मांग कर सकती है.
UP Politics: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है. वहीं देखा गया है कि जेडीयू ने भी चुनाव को देखते हुए पार्टी में कई बदलाव किए हैं. दरअसल जेडीयू का कमान अब ललन सिंह के हाथ से छीन कर सीएम नीतीश कुमार को दे दी गई है. जबकि इस मुद्दे पर अहम निर्णय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया था. मगर इस दौरान अब राजनीति सियासत में जेडीयू के यूपी में चुनाव लड़ने की चर्चा तेजी से की जा रही है.
क्या है पूरा मुद्दा?
दरअसल काफी समय से बिहार के सीएम नीतीश कुमार के यूपी में फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी. मगर इस बीच इस मुद्दे पर विराम लगा हुआ है. इस दौरान अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की झलक देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जेडीयू एक सीट पर यूपी में अपना किस्मत आजमा सकती है. इस बैठक में यूपी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह को देखा गया था, जिससे ये कहा जा सकता है कि, जेडीयू यूपी की एक सीट इंडिया गठबंधन से उनके लिए मांग सकती है.
धनंजय सिंह को मिल सकता है मौका
जेडीयू इंडिया गठबंधन से धनंजय सिंह के लिए एक सीट की मांग कर सकती है. बता दें कि धनंजय सिंह दो बार विधायक होने के साथ एक बार जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं. जबकि इससे पहले के चुनावों में उन्होंने कोई जादू नहीं दिखाया है, मगर ये अनुमान है कि, जेडीयू उनके लिए जौनपुर सीट का दावा करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक जेडीयू बिहार में 17 लोकसभा सीटों की मांग आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से कर सकती है.