8 वर्षीय दलित छात्र ने दंबग व्यक्ति की बाल्टी को लगाया हाथ तो शख्स ने कर डाली मारपीट

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मंगलेशपुर गांव में एक चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 8 वर्षीय दलित छात्र की बाल्टी छूने पर पिटाई का मामला सामने आया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मंगलेशपुर गांव में एक चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 8 वर्षीय दलित छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. जिसमें बालक ने स्कूल में लगे हैडपंप पर गांव के दबंग व्यक्ति की बाल्टी को छूना दिया था. इस पर दबंग व्यक्ति ने मासूम छात्र को बेहरमी से पीटा है. वहीं खबरों की मानें तो यह मामला शनिवार 30 मार्च का बताया जा रहा है. 

लड़के के पिता की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, बच्चे ने हैंडपंप पर रखी बॉल्टी को हाथ से हटा दिया था जिस पर आरोपी रतिराम ठाकुर ने उनके साथ मारपीट की. वहीं स्कूल के पास हैंडंपप है जहां छात्र पानी पीने के लिए गया था.  पुलिस ने बताया कि लड़के के पिता की ओर से दी गई शिकायत की जांच की जा रही है. आरोपी की गांव में चाय की दुकान है.

पीड़ित छात्रा के परिजनों ने रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिस पर बताया जा रहा है कि गांव के दबंग ने स्कूल के अंदर लगे हैंडपंप पर पानी पीने के लिए आए दलित छात्र को केवल बाल्टी के हाथ लगने पर ही बेरहमी से मारपीट कर डाली. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह भी कहा जा रहा है कि घटना की जानकारी पर जब दलित छात्र के माता-पिता उलाहना देने के लिए दबंग के पास पहुंचे तो उनको भी जान से मारने की धमकी दे डाली.  दलित छात्र के परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की. स्कूल के प्रिंसिपल ने यह मामला पुलिस थाने लेवल का बताते हुए परिजनो को थाने भेज दिया.

calender
01 April 2024, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो