शादी में ले जाने से किया इनकार तो पत्नी ने कर ली आत्महत्या, पति ने भी ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

बिजनौर में एक पति पत्नी ने घरेलू झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली. दरअसल पति ने महिला को रिश्तेदार की शादी में ले जाने से मना कर दिया था. इसी पर दोनों के बीत विवाद हो गया और पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे दुखी होकर शख्स भी ट्रेन के आगे कूद गया और जान दे दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पति पत्नी ने घरेलू झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली. दरअसल पति ने महिला को रिश्तेदार की शादी में ले जाने से मना कर दिया था. इससे दुखी होकर उसने खुद को फांसी लगा ली. शख्स ने जब पत्नी को इस हाल में देखा तो वह तेज रफ्तार ट्रेन के आगे जा कूदा और जान दे दी.

दरअसल गुरुवार को, चांदपुर क्षेत्र के गांव ककराला निवासी मृतक रोहित कुमार के मामा के लड़के की शादी थी. रोहित का पूरा परिवार शादी में चला गया था. रोहित की पत्नी भी शादी में जाने के लिए तैयार थी लेकिन रोहित दिन में शराब पीकर घर पर आ गया और शादी में जाने से इनकार करने लगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद रोहित घर से कहीं दूर चला गया, जिससे खफा होकर उसकी पत्नी पार्वती ने घर के कुंडे से दुपट्टे का फंदा बनाकर, उसमें लटककर फांसी लगा ली और उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि बाद पत्नी की मौत से आहत पति ने भी कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि यहां एक दंपति ने कथित तौर पर शादी में शामिल होने को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी जान दे दी.

शराब पीकर घर आया पति

एएसपी राम अर्ज ने बताया कि ककराला गांव के रोहित (26) को परिवार के साथ शादी में जाना था. रोहित की पत्नी पार्वती (24) उसे तैयार होने के लिए कह रही थी, लेकिन रोहित बाहर चला गया और नशे में धुत होकर लौटा. उन्होंने कहा कि पति के व्यवहार से व्यथित होकर पार्वती ने छत की कुंडी के सहारे लगाए गए फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

एएसपी ने बताया कि रोहित को जब अपनी पत्नी की मौत की खबर मिली तो उसने भी मिर्जापुर बेला रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. एएसपी ने बताया कि घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है.

calender
14 February 2025, 03:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो