राहुल गांधी ने भाषण में केजरीवाल को घेरा तो जनाब ने लगे हाथ दे दिया जवाब

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंंद केजरीवाल ने आगे कहा कि उनकी लड़ाई देश को बचाने की है, जबकि राहुल गांधी की लड़ाई केवल कांग्रेस को बचाने तक सीमित है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Delhi Assembly Election 2025: आज दिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें कई गालियाँ दीं, लेकिन वे इस पर कुछ नहीं कहेंगे.

केजरीवाल ने आगे कहा कि उनकी लड़ाई देश को बचाने की है, जबकि राहुल गांधी की लड़ाई केवल कांग्रेस को बचाने तक सीमित है. यह बयान केजरीवाल ने कांग्रेस के आंतरिक संकट और पार्टी नेतृत्व से जुड़े सवालों के संदर्भ में दिया.

राहुल गांधी ने दिल्ली की रैली में क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में अपनी पहली चुनावी रैली में कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है और हमें संविधान की रक्षा करनी है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए देश के सभी लोग समान हैं और हम देश से नफरत को समाप्त करना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने यह भी कहा, "जब मैं जातिगत जनगणना की बात करता हूं, तो पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों चुप रहते हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को उनकी सही भागीदारी मिले. आप उनसे पूछिए, क्या ये जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं या नहीं?"

क्या अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया?

सीलमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सवाल किया, "क्या आपको वह दिल्ली याद है जब शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थीं? अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे और साफ करेंगे. लेकिन दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है. क्या उन्होंने दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त किया है? अरविंद केजरीवाल भी वही प्रचार करते हैं जो पीएम मोदी करते हैं और लोगों से झूठे वादे करते हैं."

calender
13 January 2025, 09:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो