रावण ने भाई को अलग किया तो सर्वनाश हुआ, इसी तरह अखिलेश परिवार में विघटन है तो क्या होगा: ओमप्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश के इटावा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज इटावा पहुंचकर नवनिर्मित पार्टी कार्यालय कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैनपुरी

calender

संवाददाता- रोहित सिंह चौहान

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज इटावा पहुंचकर नवनिर्मित पार्टी कार्यालय कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव में उनकी पार्टी का पत्याशी चुनाव लड़ेगा, ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारे पार्टी का नेता खड़ा होगा और आज हम अपने पत्य़ाशी को घोषित भी कर देंगे।

साथ ही उन्होने कहा कि देखिए हम ये जीतने के लिए नहीं लडेगें,  इस देश में जो वंचित समाज है, जिसे राजनीति से अछूत है, जिनको राजनीति की पहचान व इनके संबध में जानकारी नहीं है। आप जैसे इस इलाके में बड़ी सख्या है मे जैसे पाल है, छोटी - छोटी जातियों की राजनीति में कोई गिनती नहीं हैं। तो इनको भागीदारी दिलना जाग्रित करना व इनके बीच में जाकर हम समझा रहे है कि देश में जातिवत जनगाणना के लिए लड़ो, साथ ही उन्होने कहा कि आप किसी को मुख्यंमत्री प्रधानमंत्री बनाने के की लड़ाई न लड़ो, जब तक जातियों कि गिनती नहीं होगी तब तक हिस्सा नहीं मिलेगा।

उन्होने कहा कि देश में एक प्रधानमंत्री एक राष्ट्रपति है तो देश में दो तरह की शिक्षा क्यों है। दुनिया के तमाम देशों में शिक्षा स्वास्थ्य फ्री है तो देश में एक समान अनिवार्य और फ्री शिक्षा के लिए व इस देश में गरीबो का उपचार फ्री हो  व रोजगार व शिक्षा चरम सीमा पर लाने के लिए लड़ो इन तमाम चीजों को लेकर आज महंगाई से हर आदमी परेशान है। उन्होने कहा कि हमारा जीतने का मंकसंद नहीं है हमारा मकंसद है जनता जाग्रित हो इसिलिए हम लडे़गे। उन्होने कहा कि हम किसी को हराने के लिए नहीं लड़ेगे हम 5 साल में जो काम किए है उसमें हम कितने नंबर पे है और समाज के लोगों को जाग्रित करने के लिए लड़ेगे।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज इटावा पहुंचकर नवनिर्मित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा और आने वाले निकाय चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटो पर चुनाव लडेगी प्रत्याशी उतारेगी उन्होंने शिवपाल यादव को असली समाजवादी नेता बताते हुए कहा कि शिवपाल समाजवादी नेता है लेकिन जैसे रामायण में रावण ने अपने भाई को अलग कर दिया था उसके बाद उसका सर्वनाश हो गया था इसी तरह जब परिवार में ही विघटन है तो क्या है कुछ नही होना है शिवपाल यादव का समाजवादी पार्टी बनाने में दूसरे नंबर का योगदान है और शिवपाल ही असली समाजवादी नेता है। 

उन्होने कहा कि जो अपराध करेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा इरफान सोलंकी जांच में दोषी पाए गए होंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया होगा इस देश का संविधान और कानून सभी के लिए बराबर है। शिवपाल यादव को असली समाजवादी नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव का समाजवादी पार्टी को बनाने में दूसरे नंबर का योगदान है उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह रामायण में रावण ने अपने भाई को अलग कर दिया था तो उसका सर्वनाश हो गया था इसी तरह जब इनके परिवार में ही विघटन है तो नुकसान तो होगा ही समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने के सवाल पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अखिलेश ने हमको तलाक दे दिया और हमने कबूल कर लिया। 

और पढ़े...

CM Yogi In Mathura: श्री कृष्ण जन्मस्थान पर CM Yogi ने की पूजा अर्चना
First Updated : Wednesday, 09 November 2022