बिहार में लगी नौकरी तो गाली देने लगी 'मैडम जी'... वायरल वीडियो पर मचा बवाल

बिहार के जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें, उन्होंने अपनी पोस्टिंग और बिहार को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है. वीडियो के वायरल होने के बाद, प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही गई है.

Bihar news: बिहार के जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षिका का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षिका दीपाली शाह बिहार और अपनी पोस्टिंग को लेकर विवादास्पद बयान देती हुई दिखाई दे रही हैं. शिक्षिका द्वारा बिहार को लेकर जो इस वीडियो में बोला गया हैं, वो चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिक्षिका को नोटिस जारी किया. अब केंद्रीय विद्यालय संगठन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सस्पेंड करते हुए केंद्रीय विद्यालय, मशरक से अटैच कर दिया गया है. 

बिहार और अपनी पोस्टिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी

इस वीडियो में शिक्षिका अपनी पोस्टिंग को लेकर नाराजगी जाहिर कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें क्यों लद्दाख, गोवा या दक्षिण भारत जैसे अच्छे स्थानों पर पोस्टिंग नहीं मिली, बल्कि बिहार के जहानाबाद जैसे पिछड़े जिले में भेज दिया गया. शिक्षिका ने कहा कि हमारी पोस्टिंग लद्दाख कर देते, गोवा कर देते, साउथ में कर देते या फिर अन्य दूसरे प्रदेश कर देते, यहां क्यों किया गया है? इस टिप्पणी से स्पष्ट है कि वो अपनी पोस्टिंग से पूरी तरह नाखुश हैं और बिहार को एक पिछड़ा राज्य मान रही हैं.

क्या रही स्कूल प्रशासन की प्रतिक्रिया?

केंद्रीय विद्यालय, जहानाबाद के प्रिंसिपल रविंद्र राम ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि, उन्होंने कहा कि शिक्षिका इस मामले को अपना निजी मामला मानती हैं. स्कूल प्रशासन ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है. वहीं, जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश दिए हैं और दोषी पाए जाने पर शिक्षिका के खिलाफ उचित कार्रवाई की बात कही है.

वीडियो पर जिलाधिकारी का बयान

इस वायरल वीडियो को लेकर, जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने कहा कि हम इस वीडियो की जांच कर रहे हैं और अगर शिक्षिका दोषी पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हम इसे हल्के में नहीं ले रहे हैं. इस पूरे मामले में जांच जारी है और प्रशासन मामले की पूरी गंभीरता से समीक्षा कर रहा है.

calender
27 February 2025, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag