दिल्ली में कब होगा शपथग्रहण, कौन बनेगा मुख्यमंत्री? आपके मन में भी ये सवाल...यहां जानें जवाब
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमित शाह से मुलाकात की है. इस बैठक में नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विचार-विमर्श किया गया. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है. इस दौरान सभी विजयी विधायकों को जीत की बधाई दी जाएगी और सरकार गठन की आगे की रणनीति तय होगी.

विधानसभा में 27 साल के वनवास खत्म होने के बाद बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी आलाकमान में मंथन शुरू हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमित शाह से मुलाकात की है. इस बैठक में नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा के अनुसार, दिल्ली को अगले 10-15दिनों में नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी में सीएम चुनने की एक तय प्रक्रिया है, जिसे पूरा करने के बाद नाम की घोषणा की जाएगी.
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है. इस दौरान सभी विजयी विधायकों को जीत की बधाई दी जाएगी और सरकार गठन की आगे की रणनीति तय होगी. इससे पहले, शनिवार को पार्टी कार्यालय में जीत का जश्न मनाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह मौजूद रहे.
इस वक्त दिल्लीवालों के मन में 5 बड़े सवाल हैं, जिनका जवाब वो जानना चाहते हैं. सबसे पहले तो हर कोई यह जानना चाहता है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? दिल्ली सरकार के मंत्रीमंडल में किन-किन नेताओं को जगह मिलेगी? शपथ ग्रहण समारोह कब होगा? इस समारोह में कौन-कौन लोग शामिल होंगे? चलिए हम एक-एक कर इन सवालों के जवाब देने का प्रयास करते हैं.
दिल्ली का अगला सीएम कौन?
पिछले 25 साल के इतिहास को उठाकर देखें तो दिल्ली का सीएम नई दिल्ली सीट जीतने वाला विधायक ही रहा है. पहले शीला दीक्षित और फिर अरविंद केजरीवाल इसी सीट से विधायक बने. इस लिहाज से देखें तो केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को अगला सीएम बनाया जा सकता है. हालांकि बीजेपी के फ्यूचर पॉलिटिकल प्लान पर नजर डालें तो किसी पूर्वाचली या सिख चेहरे को भी दिल्ली का सीएम बनाया जा सकता है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली सीएम बनाकर पूर्वांचल के वोट-बैंक को साधने का प्रयास कर सकती है. हालांकि बीजेपी की योजना आने वाले वक्त में आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को ‘खत्म’ करने की भी होगी. इस लिहाज से किसी सिख चेहरे को भी सीएम बनाया जा सकता है. राजौरी गार्डन से विधायक मजेंद्र सिंह सिरसा या फिर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए गांधी नगर से विधायक अरविंदर सिंह लवली को भी सीएम बनाया जा सकता है.
दिल्ली में शपथ ग्रहण कब?
केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण दिल्ली को मुख्यमंत्री के नाम पर भारत के राष्ट्रपति की मंजूरी की जरूरत होती है. एक बार जब पार्टी सीएम के लिए नाम तय कर लेती है तो भारत के राष्ट्रपति, उपराज्यपाल की सलाह पर सीएम की नियुक्ति करते हैं. इस प्रक्रिया में 2 से 3 दिन का वक्त लग सकता है. उधर, पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना तय है. पीएम मोदी को 12-13 फरवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक अहम बैठक के लिए अमेरिका भी जाना है. इससे पहले वो फ्रांस का दौरा भी करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद यह शपथ ग्रहण होगा.
शपथ ग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल?
सवाल यह भी है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार के शपथग्रहण में कौन-कौन लोग शामिल होगा. पीएम मोदी और अमित शाह का शपथ ग्रहण में शामिल होना तय माना जा रहा है. बीजेपी के तमाम प्रदेशों में सीएम को भी इस समारोह में आमंत्रित किया जा सकता है. इसके अलावा उम्मीद इस बात की भी है कि अरविंद केजरीवाल को भी नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाए.