महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच AIMIM पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को इफ्तार पार्टी का न्योता भेजा है। बता दें कि इम्तियाज जलील औरंगाबाद से AIMIM के सांसद हैं और औरंगाबाद में ही राज ठाकरे ने रैली का ऐलान किया है। खास बात है कि एमएनएस की रैली से पहले औरंगाबाद में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी थी। हालांकि, खबर है कि कुछ शर्तों के साथ उन्हें रैली की अनुमति मिल गई है। एमएनएस के नेता का कहना है कि पुलिस ने रैली आयोजित करने के लिए 15 शर्तें रखी हैं।
जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद सभा के लिए निकलने के पहले मंत्रोच्चार और सौ गुरुजनों के आशीर्वाद के साथ राज ठाकरेजनसभा का आगाज करना चाहते हैं। इस संबंध में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पोस्टर्स और बैनर भी तैयार किए हैं। उन पोस्टरों पर लिखा है कि हिंदू जननायक आदरणीय राज साहेब ठाकरे को 100 गुरुजन आशीर्वाद देंगे। इस पोस्टर पर राज ठाकरे के पुणे स्थित आवास का पता भी लिखा है। First Updated : Saturday, 30 April 2022