पिछले कई समय से चर्चा जोरों पर थी कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा। इतने दिनों में कई नामों पर भी चर्चा हुई, तरह-तरह के कयास लगते रहे। पिछले दो-तीन दिनों में ये लग रहा था कि किसी भी वक्त केशव प्रसाद मौर्या के नाम पर मुहर लग सकती है लेकिन बीजेपी हर बार की तरह एक नया नाम लेकर आ गई और उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी। लखनऊ से दिल्ली तक कई दिनों तक बैठकों के दौर के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष आधिकारिक रूप से चुन लिया है।
चौधरी के पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने के कयास तब से लगने शुरू हो गए थे जब वह अपने आजमगढ़ दौरे को बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचे थे। 25 अगस्त को चौधरी की दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात हुई, जिसके बाद पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर चौधरी को बीजेपी को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ कि दोनों सरकारों में मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चौधरी का संगठन में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है।
पार्टी में इनका कद प्रभावशाली जाट नेताओं में है और इनके पार्टी अध्यक्ष बनने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी किसान आंदोलन की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खोई जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है। आइए जानते हैं कौन हैं चौधरी भूपेन्द्र सिंह और एक नजर डालते हैं अबतक के उनके राजनीतिक सफर पर। यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर भूपेंद्र सिंह चौधरी का नाम काफी चर्चाओं में है।
वह उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं, वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी हैं। GFX IN चौधरी भूपेन्द्र सिंह का जन्म 1966 में मुरादाबाद जिले के थाना छजलैट इलाके के ग्राम महेंद्री सिंकदरपुर में हुआ था। किसान परिवार में जन्मे भूपेंद्र चौधरी ने मुरादाबाद में रहकर अपनी शुरुआती शिक्षा हासिल की। उन्होंने मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हासिल की।
छात्र जीवन में ही वे विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और फिर वर्ष 1991 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली, इसके दो साल बाद 1993 में वह बीजेपी की जिला कार्यकारिणी के सदस्य बन गए। वर्ष 2006 में उन्हें बीजेपी ने मुरादाबाद का क्षेत्रीय मंत्री बनाया, इसके बाद 2012 में पार्टी का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया, 2016 में चौधरी भूपेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने एमएलसी नामित किया। वर्ष 2017 में बीजेपी की सरकार बनी तो चौधरी भूपेंद्र सिंह को पंचायतीराज का अध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया। First Updated : Thursday, 25 August 2022