कौन हैं मनोज कुमार वर्मा? जिन्हें नियुक्त किया गया कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर
Kolkata News: कोलकाता को अपना नया पुलिस कमिश्नर मिल गया है. इस दौरान अब मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया है. 1998 बैच के IPS अधिकारी मनोज कुमार वर्मा अभी तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर कार्यरत थे, जिस पर उन्हें इस साल जनवरी में नियुक्त किया गया था.
Kolkata News: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने मंगलवार को मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया है. 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्मा अपनी नई नियुक्ति से पहले पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में कार्यरत थे. वर्मा ने विनीत कुमार गोयल की जगह ली, जिन्हें विशेष कार्य बल के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोयल को हटाने के फैसले की घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ देर रात बैठक करने के बाद की. 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल की 9 अगस्त को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले से निपटने के तरीके को लेकर आलोचना की गई थी.
1998 बैच के IPS हैं मनोज कुमार वर्मा
1998 बैच के IPS अधिकारी मनोज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के पद पर कार्यरत थे, जिस पर उन्हें इस साल जनवरी में नियुक्त किया गया था. उन्होंने जावेद शमीम की जगह ली है, जिन्हें कोलकाता पुलिस आयुक्त पद के लिए सबसे आगे देखा जा रहा था.
डॉ. कौस्तव नायक निदेशक हुए नियुक्त
इसके साथ ही अभिषेक गुप्ता को ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल्स, द्वितीय बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर स्थानांतरित किया गया है. राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, डॉ. कौस्तव नायक को अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान का निदेशक तथा देबाशीष हलदर को स्वास्थ्य भवन में लोक स्वास्थ्य का ओएसडी नियुक्त किया गया है.
डॉक्टरों की बात को स्वीकारा: ममता
इस बीच सीएम आवास पर डॉक्टरों के साथ हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और उत्तरी संभाग के उपायुक्त अभिषेक गुप्ता का ट्रांसफर किया जाएगा. डॉक्टरों ने दावा किया था कि गोयल ने पहले उनसे कहा था कि वह पद छोड़ना चाहते हैं, क्योंकि उनका उन पर से भरोसा उठ गया है. हमने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और उन्हें उनके द्वारा मांगे गए पद पर स्थानांतरित कर दिया है. हम मंगलवार को शाम 4 बजे सुप्रीम कोर्ट में निर्धारित सुनवाई समाप्त होने के बाद नए पुलिस आयुक्त के नाम की घोषणा करेंगे.'