कौन हैं तौकीर रज़ा सामूहिक तौर पर धर्म परिवर्तन कराने का किया ऐलान

बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में प्रशासन से एक ऐसी इजाज़त मांगी जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने सामूहिक तौर पर जोड़ों का धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह की कराने से जुड़े एक प्रोग्राम की परमिशन मांगी है. उन्होंने कहा है कि 15 लड़कियां और 8 लड़के हैं जो इस्लाम कुबूल करना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें प्रोग्राम आयोजित कराने की इजाज़त दी जाए.

calender

Maulana Tauqeer Raza: अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में एक और विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि वो 21 जुलाई को बरेली खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में एक सामूहिक धर्म परिवर्तन का प्रोग्राम आयोजित करेंगे. इस प्रोग्राम में 23 लोग शामिल हैं जो इस्लाम कबूल करना चाहते हैं. इनमें 15 लड़कियां और 8 लड़के शामिल हैं. मौलाना तौकीर रजा ने यह प्रोग्राम आयोजित कराने के लिए प्रशासन से मंजूरी मांगी है और कहा है कि कोई भी धार्मिक संगठन इसका विरोध ना करे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रोग्राम 21 जुलाई को 11 बजे आयोजित करने की बात कही गई है. इस प्रोग्राम में 5 जोड़ों का धर्म परिवर्तन कराने के बाद सामूहिक निकाह भी कराया जाएगा. इन जोड़ों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लोग शामिल हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के भी बताए जा रहे हैं. मौलाना तौकीर रजा का कहना है कि जोड़ों को कोई खतरा ना हो इसके लिए हम पहचान जाहिर नहीं कर सकते. साथ ही मौलाना ने यह भी कहा है कि कई मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू धर्म अपना लिया है और किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया है. इसलिए अब हमारे इस आयोजन का भी कोई विरोध ना करे. 

प्रशासन ने इजाज़त नहीं दी तो...?

उन्होंने कहा कि लगभग 2 वर्षों से धर्म परिवर्तन पर पाबंदी लगी हुई थी लेकिन अब बहुत ज्यादा प्रेशर आने के बाद हमें यह पाबंदी हटानी पड़ रही है. क्योंकि बड़ी तादाद में हिंदू लोग इस्लाम अपनाना चाहते हैं. मौलाना से जब सवाल किया गया कि अगर प्रशासन अगर उनको इजाज़त नहीं देता है तो फिर आप क्या करेंगे? उन्होंने जवाब दिया कि देशभर में तमाम मुस्लिम हिंदू बनते हैं तमाम मुस्लिम लड़कियां हिंदुओं से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना रही हैं और वो लोग किसी भी तरह की परमिशन नहीं लेते. हमने तो प्रशासन से परमिशन ली है, अगर प्रशासन इजाज़त नहीं देता तो एक वाजिब वजह भी बताएगा. 

कौन हैं तौकीर रजा?

मौलाना तौकीर रज़ा खान उत्तर प्रदेश के एक सुन्नी मुस्लिम विद्वान और राजनीतिज्ञ हैं. अहमद रज़ा खान के परपोते और मोहम्मद अख्तर रज़ा खान कादरी के भतीजे हैं. वह इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल राजनीतिक दल के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. उन्होंने इस पार्टी का गठन 2001 में किया था. हालांकि 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था. इसके अलावा 2010 में बरेली के अंदर दंगे भड़काने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद हुए 2012 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था. 2013 में उन्हें समाजवादी पार्टी ने हथकरघा निगम का उपाध्यक्ष भी बनाया था. हालांकि सपा सरकार में 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था और सपा से भी नाता तोड़ लिया था. 


First Updated : Tuesday, 16 July 2024