Kerala University: कौन हैं निकिता गांधी? जिनके कॉन्सर्ट के दौरान केरला विश्वविद्यालय में मची भगदड़... जानें वजह
32 वर्षीय निकिता गांधी प्लेबैक सिंगर हैं, उन्होंने पांच अलग-अलग भाषाओं में सॉन्ग गाकर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है.
Kerala University: केरला के कोच्चि में शनिवार (25 नवंबर) की रात कोचीन यूनिवर्सिटी में वार्षिकोत्सव के दौरान सिंगर निकिता गांधी के कॉन्सर्ट से पहले छात्र-छात्राओं के बीच भगदड़ मच गई. इस घटना में चार विद्यार्थियों की मौत हो गई और 60 बच्चों के करीब घायल हो गए.
घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
कार्यक्रम में 2000 हजार के करीब स्टूडेंट्स मौजूद थे
वहीं, कुलपति डॉ. शंकरन ने कहा कि तकनीकी उत्सव के हिस्से के रूप में एक संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. दुर्भाग्य से, भीड़ बहुत अधिक थी और बारिश हो रही थी. सीढ़ियों से कुछ समस्याएं पैदा हुईं. जिसके कारण कुछ छात्र गिर गए. इस कार्यक्रम में 2,000 से अधिक लोग शामिल थे.
जानें कौन हैं निकिता गांधी
इन फिल्मों में भी नितिका ने गाना गाया
निकिता गांधी ने 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स', 'लुका छुपी', 'टाइगर 3', 'जब हैरी मेट सेजल', 'सूर्यवंशी' और 'केदारनाथ', समेत कई हिंदी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. उन्होंने 'लियो', 'वरिसू', 'कॉकपिट' और 'किशमिश' जैसी बंगाली और तमिल मूवियों में भी अपनी आवाज दी है. उनके द्वारा गाये गए गाने में आओ कभी हवेली पर और पोस्टर लगवा दो, काफी हिट हुए हैं. वहीं, पंजाबी सिंगर बादशाह के साथ जुगनू गाना उनका काफी फैमस हुआ था.
सिंगर का कोलकाता में हुआ था जन्म
निकिता पंजाबी और बंगाली दोनों सांस्कृतिक पहलुओं में अपनी जीवन जीया है, उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई चेन्नई से की है. साथ ही 12 सालों तक ओडिसा नृत्य और हिंदुस्तानी संगीत सीखा है. सिंगर का जन्म 2 अक्टूबर 1991 को वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक पंजाबी और बंगाली फैमिल में हुआ था.