कौन है अंसारी परिवार की नुरसत जिन्होंने चुनाव प्रचार में ली एंट्री? शिवलिंग पर टेका मत्था
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तमाम कारणों से पहले ही चर्चा में पूर्वांचल की गाजीपुर सीट एक बार फिर सुर्खियों में है.
Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तमाम कारणों से पहले ही चर्चा में पूर्वांचल की गाजीपुर सीट एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां से मुख्तार अंसारी परिवार की एक सदस्य प्रचार में आ गई है जो की काफी सुर्खियों में है. जी हां इनका नाम है नुसरत है जो मुख्तार अंसारी के बडे भाई और गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के गली में प्रचार में लगी है.
यहां तक प्रचार के लिए नुसरत शिवलिंग ने कीर्तन में भाग लिया और शिवालय में जाकर भगवान शिव के सामने मत्था भी टेका, नुसरत को पहली बार पिता अफजाल अंसारी के लिए वोट मांगते देख कई तरह की चर्चाएं है.
गाजीपुर में अंतिम चरण में यानी 1 जून को चुनाव होना है और चार जून को रिजल्ट आ जाएगे. उससे दो दिन पहले दो मई को अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर मामले को लेकर सजा पर फैसला आना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट यह फैसला करेगा कि अफजाल की सजा पर रोक होगी या बरकरार रहेगी.