Prachi Nigam and Shubham Verma: यूपी बोर्ड ने शनिवार को नतीजों का ऐलान कर दिया है. शुभम वर्मा ने 12वीं कक्षा में और प्राची निगम ने 10वीं कक्षा में टॉप किया है. शुभम 500 में से 489 नंबर्स हासिल कर 97.80 फीसद पहले पायदान पर रहे हैं. वहीं प्राची निगम ने 600 में से 591 नंबर्स हासिल किए, जिसका प्रतिशत 98.50 रहा. प्राची और शुभम दोनों ही सीतापुर के एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते हैं.
टॉपर्स को ईनाम में क्या देगी सरकार? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10वीं की टॉपर्स प्राची निगम और 12वीं में टॉप करने वाले शुभम उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले हैं. दोनों ही छात्रों ने इस जिले का नाम रोशन कर दिया. इतना ही नहीं दोनों छात्र एक ही कॉलेज में पढ़ाई भी करते हैं. प्राची और शुभम सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद में पढ़ाई करते हैं. ऐसे बहुत कम बार होता है कि दोनों कक्षाओं में एक ही स्कूल/कॉलेज के छात्र टॉप करें.
➤ UP Board 10th में 89.55 फीसद स्टूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की है. जिनमें 86.05 प्रतिशत लड़के और 93.40 प्रतिशत लड़कियां शामिल हैं. इस हिसाब से हाई स्कूल में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाजी मारी.
➤ वहीं अगर 12वीं कक्षा की बात करें तो 12वीं में 82.60 फीसद छात्रों ने कामयाबी हासिल की है. इनमें 77.78 प्रतिशत लड़के और 88.42 फीसद लड़कियां शामिल हैं. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं.
अन्य टॉपर्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
हालांकि पिछले साल के नतीजों पर एक नजर डालें तो 10वीं के छात्रों के पास फीसद में थोड़ी कमी आई है. जबकि 12वीं कक्षा में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कक्षा 10 में पिछले साल के मुकाबले 0.23 फीसद कमी दर्ज हुई. इसके अलावा 12वीं में 7.08 फीसद छात्रों का इज़ाफा दर्ज किया गया है. First Updated : Saturday, 20 April 2024