कौन हैं अजित पवार की बहू बनने जा रहीं रुतुजा पाटिल? जानिए प्रोफाइल
अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की सगाई रुतुजा पाटिल से हुई है. दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सगाई की खूबसूरत तस्वीरें बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इस खास मौके पर जय और रुतुजा की रोमांटिक तस्वीरें सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे जय पवार और रुतुजा पाटिल की सगाई 10 अप्रैल को बेहद खास माहौल में संपन्न हुई. इस पारिवारिक आयोजन में पवार परिवार के प्रमुख सदस्य जैसे प्रतिभा पवार, प्रतापराव पवार, सुप्रिया सुले और एनसीपी प्रमुख शरद पवार मौजूद रहे. सगाई की तस्वीरें सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें जय और रुतुजा रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए.
रुतुजा पाटिल महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटन की रहने वाली हैं और एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता प्रवीण पाटिल एक सफल उद्योगपति हैं और व्यापार जगत में उनकी पहचान है. रुतुजा की बहन भी एक जानी-मानी कारोबारी परिवार में ब्याही गई हैं. इस तरह रुतुजा भी एक मजबूत व्यवसायिक पृष्ठभूमि से आती हैं और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं.
राजनीति से दूरी, बिजनेस में दिलचस्पी
जय पवार की बात करें तो उन्होंने अभी तक राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभाई है. उनका रुझान बिजनेस की ओर है. उन्होंने दुबई में कॉरपोरेट सेक्टर में काम किया है और अब मुंबई और बारामती में पारिवारिक व्यवसाय में सक्रिय हैं. हालांकि, वे अपने परिवार के चुनाव अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. 2024 में उन्होंने बारामती में अपनी मां सुनेत्रा पवार और विधानसभा चुनाव में अपने पिता अजित पवार के लिए प्रचार किया था.
शरद पवार से लिया आशीर्वाद
सगाई से पहले जय पवार और रुतुजा पाटिल ने वरिष्ठ नेता और जय के दादा शरद पवार से आशीर्वाद लेने के लिए मोदीबाग स्थित उनके आवास पर भेंट की. दोनों ने शरद पवार से मिलकर आशीर्वाद लिया, जो परिवार के लिए भावुक और यादगार पल था. इस मौके पर अजित पवार और शरद पवार एक साथ नजर आए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.पवार परिवार में अब शादी की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है, और राजनीतिक गलियारों में भी इस सगाई की चर्चा जोरों पर है.