कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? हो गया खुलासा, ये 7 नाम हैं शामिल
Chief Minister in Maharashtra: महाराष्ट्र में सरकार किसकी बनेगी इससे इतर सवाल यह उठ रहा है कि इस बार राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी? इस स्टोरी में हम आपको उन 7 नेताओं की कहानी बताते हैं, जिनमें से कोई एक महाराष्ट्र की गद्दी संभाल सकता है.
Chief Minister in Maharashtra: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. महाविकास अघाड़ी (MVA) अपने प्रमुख नेताओं को साधने में जुटी है, जबकि छोटी पार्टियां भी सरकार बनाने की कोशिश कर रही हैं. इस सबके बीच, कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री कोई नया चेहरा नहीं, बल्कि इन छह नेताओं में से कोई होगा.
देवेंद्र फडणवीस – बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हैं. वह पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं और गठबंधन सरकार चलाने का अनुभव भी रखते हैं. अगर महायुति की सरकार बनती है और बीजेपी को मुख्यमंत्री पद मिलता है, तो फडणवीस का नाम सबसे आगे हो सकता है. हालांकि, बीजेपी किसी नए चेहरे को भी प्रोजेक्ट कर सकती है.
एकनाथ शिंदे – वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस पद के लिए प्रमुख दावेदार हैं. यदि उनकी पार्टी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, तो शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. उनके "लड़की-बहिन योजना" की वजह से भी वह जनता में लोकप्रिय हैं.
उद्धव ठाकरे – महाविकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे भी मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार हैं. अगर महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलता है, तो ठाकरे फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं. वह पहले भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनकी पार्टी 95 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
जयंत पाटिल – अगर शरद पवार किंगमेकर की भूमिका में आते हैं, तो जयंत पाटिल मुख्यमंत्री बन सकते हैं. शरद पवार ने हाल ही में एक रैली में जयंत को पूरे राज्य के लिए काम करने की बात कही थी. जयंत पाटिल कई बार मंत्री रह चुके हैं और महाराष्ट्र के सीनियर नेता हैं.
अजित पवार – शरद पवार के भतीजे अजित पवार भी मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हैं. अगर सरकार बनाने की स्थिति में आते हैं, तो वह मुख्यमंत्री बनने के लिए मोलभाव कर सकते हैं. अजित पवार कई बार इस पद के लिए अपनी इच्छा जता चुके हैं.
सुप्रिया सुले – शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार हो सकती हैं. हालांकि, पवार ने अभी तक इसे खारिज किया है. लेकिन अगर शरद पवार की स्थिति मजबूत होती है, तो सुप्रिया मुख्यमंत्री बन सकती हैं.
नाना पटोले – कांग्रेस के नेता नाना पटोले भी मुख्यमंत्री बनने के दावेदार हैं. वह कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और उन्होंने महाराष्ट्र में कांग्रेस के मजबूत होने का दावा किया है. पटोले का कहना है कि इस बार कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं, और सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की आवश्यकता है. राज्य में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, और यदि इस समय तक सरकार नहीं बनती, तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है. फिलहाल, एनडीए और इंडिया के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है.