हरियाणा में कौन मरेगा बाजी? भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर, मैदान में AAP-JJP

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे. यह चुनाव एक चरण में ही होगा. इस दौरान 2.03 करोड़ मतदाता अपने वोट डालेंगे. भाजपा तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस अपनी वापसी की उम्मीद कर रही है. इसके साथ ही जेजेपी और आप भी मैदान में हैं.

Amit Kumar
Amit Kumar

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में शनिवार को एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें 2.03 करोड़ मतदाता अपने वोट डालेंगे.  इस बार का मुकाबला बहुकोणीय होने वाला. भाजपा तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस अपनी वापसी की उम्मीद कर रही है. इसके अलावा, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कोशिश में हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वहीं भाजपा हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रही है, जहां 90 विधायक चुने जाते हैं. 2014 में मोदी लहर के चलते भाजपा ने 47 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.  जबकि 2019 में त्रिशंकु विधानसभा बनी और भाजपा ने जेजेपी के साथ गठबंधन किया, जिसमें दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया. 

खट्टर का इस्तीफा

इसके बाद इस साल 12 मार्च को खट्टर ने भाजपा द्वारा आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद भाजपा-जेजेपी का गठबंधन भी समाप्त हो गया. इस दौरान नायब सिंह सैनी को उनकी जगह नियुक्त किया गया.

10 साल विपक्ष में रहने के बाद कांग्रेस की वापसी की उम्मीद

इस बीच कांग्रेस अपने लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को भुनाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी, दोनों ने पांच-पांच सीटें जीती थीं. इस दौरान पार्टी ने अपने घोषणापत्र में एमएसपी की कानूनी गारंटी, जाति सर्वेक्षण और महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर भाजपा पर हमला करते हुए चुनाव प्रचार की अगुवाई की है. 

'जेजेपी और आप भी मैदान में'

दुष्यंत चौटाला ने 2019 के चुनाव में 10 सीटें जीतकर किंगमेकर की भूमिका निभाई थी. इस बार वे एएसपी नेता चंद्रशेखर आजाद के साथ गठबंधन में हैं. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत असफल होने के बाद अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. 

मतदान की जानकारी

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, 2,03,54,350 मतदाता मतदान के लिए योग्य हैं.  मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 101 महिलाएं हैं. मतदान के लिए 20,632 केंद्र बनाए गए हैं.

calender
04 October 2024, 11:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो