Delhi Election Opinion Poll: कालका जी सीट पर इस बार कौन मारेगा बाजी? देखें ओपिनियन पोल

दिल्ली में 5 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. ऐसे में दिल्ली चुनाव में कई हॉट सीटें भी हैं, जिनमें से एक कालका जी है. इस सीट पर चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, क्योंकि इस सीट से 'आप' ने दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी को मैदान में उतारा है. भाजपा ने इस सीट से रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से अल्का लांबा को मैदान में उतारा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में 70 विधानसभा सीटों पर जोरदार भिड़ंत का माहौल बन चुका है. दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच की प्रतिस्पर्धा अब निर्णायक मोड़ पर है. इन तीनों प्रमुख दलों के बीच कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, जिनमें कालका जी सीट भी शामिल है. इस सीट पर जीत का आंकलन बहुत जल्द ही सामने आएगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की महत्वपूर्ण जानकारी

दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी 2025 को होगा. इन 70 सीटों में से 58 सामान्य और 12 आरक्षित सीटें हैं. मतगणना 8 फरवरी 2025 को की जाएगी और 10 फरवरी तक समूची चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. बता दें कि, दिल्ली में 13,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां के कुल मतदाता 1.55 करोड़ हैं, जिनमें 83.49 लाख पुरुष, 71.74 लाख महिलाएं और 1,261 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

कालका जी सीट पर कड़ी टक्कर

दिल्ली के हॉट सीटों में से एक कालका जी में इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. यहां पर मुख्य मुकाबला AAP और भाजपा के बीच माना जा रहा है, जबकि कांग्रेस का प्रभाव इस सीट पर सीमित है. कालका जी सीट पर आप की तरफ से आतिशी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा की तरफ से रमेश बिधूड़ी इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से अल्का लांबा इस सीट से मैदान में उतरी हैं. दिल्ली चुनाव में इस सीट को लेकर लगातार गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है और आगामी परिणाम राजनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

देखा जाए तो हॉट सीटों में से एक कालका जी पर आम आदमी पार्टी जीतती हुई नजर आ रही है. इस सीट पर कांटे की टक्कर है.

calender
31 January 2025, 09:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो